Advertisment

UP PCS की प्री परीक्षा 22 दिसंबर को दो शिफ्ट में होगी, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

UPPSC ने 2024 की प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) प्रारंभिक परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है. जारी शेड्यूल के अनुसार, ये परीक्षा 22 दिसंबर को जारी किया गया है.

author-image
Priya Gupta
New Update
GSEB SSC HSC board exams 2025

Photo-social media

Advertisment

UPPSC PCS Prelims 2024: उत्तर प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (UPPSC) ने 2024 की प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) प्रारंभिक परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा कर दी है. अब यह परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहले इसे 7 और 8 दिसंबर को आयोजित किया जाना था, लेकिन उम्मीदवारों के विरोध और अन्य प्रशासनिक कारणों के चलते आयोग ने इस परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है.

परीक्षा की नई तारीखें और शेड्यूल

UPPSC द्वारा जारी किए गए नए नोटिस के अनुसार, UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा 2024 अब एक ही दिन, यानी 22 दिसंबर को दो अलग-अलग सत्रों में आयोजित की जाएगी. पहला सत्र सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक (General Studies Paper- I) और दूसरा सत्र दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक (CSAT Paper- II)

इस बदलाव के साथ आयोग की ये कोशिश कि दोनों पेपर एक ही दिन में खत्म हो जाएं, जैसा कि उम्मीदवारों ने बार-बार मांग की थी. पहले 7 और 8 दिसंबर को परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया गया था, लेकिन परीक्षा केंद्रों की कमी और कई कारणों से आयोग को यह फैसला बदलना पड़ा.

परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों का विरोध

अभ्यर्थियों की तरफ से यह बड़ी मांग उठ रही थी कि परीक्षा को एक ही दिन में आयोजित किया जाए. कई उम्मीदवारों ने यह चिंता जताई थी कि अगर परीक्षा दो दिनों में होती है, तो उन्हें यात्रा और अन्य सुविधाओं में परेशानी हो सकती है. इसके साथ ही, आयोग ने पहले यह घोषणा की थी कि परीक्षा को कई पालियों में आयोजित किया जाएगा, क्योंकि बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के लिए पर्याप्त परीक्षा केंद्र उपलब्ध नहीं थे. लेकिन उम्मीदवारों के विरोध के बाद आयोग ने यह निर्णय लिया कि परीक्षा को एक ही दिन में आयोजित किया जाएगा.

परीक्षा में बदलाव और स्थगन

UPPSC ने पहले यह घोषणा की थी कि परीक्षा 27 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी, लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया. इसके बाद, परीक्षा 17 मार्च 2024 को होने वाली थी, लेकिन उसे भी स्थगित कर दिया गया था. अब आयोग ने 22 दिसंबर को परीक्षा आयोजित करने का नया शेड्यूल जारी किया है. 

ये भी पढ़ें-CBSE Board Exam Update: सिलेबस कम करने को लेकर हो रहे कंफ्यूजन को सीबीएसई ने किया दूर, जानें क्या है सच

ये भी पढ़ें-UP Exam Protest LIVE Update: आयोग ने पूरी की मांग, छात्रों का आंदोलन अभी भी जारी, कहा-जीत अभी अधूरी

ये भी पढ़ें-CAT 2024 Mock Paper: कैट परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट का लिंक एक्टिव, अपनी तैयारी को करें चेक

UP PCS 2024 UP PCS 2024 Exams UP PCS
Advertisment
Advertisment
Advertisment