Advertisment

UPSC Mains Datesheet: आ गई यूपीएससी मेन्स परीक्षा की डेटशीट, सितंबर में होंगे एग्जाम

UPSC ने सिविल सेवा मेन्स परीक्षा 2024 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. प्री परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर लें.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
UPSC CSE IAS Mains Exam

photo-Social Media

UPSC Mains Datesheet 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मेन्स परीक्षा 2024 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इस साल यूपीएससी सिविल सर्विसेज मेन्स परीक्षा 20 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी, पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर ढाई बजे से शाम 5.30 बजे तक. इस बार यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स पास करने वाले 14,627 उम्मीदवार इस मेन्स परीक्षा में शामिल होंगे. प्रीलिम्स के नतीजे 1 जुलाई को घोषित किए गए थे. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और सेवाओं में कुल 1,056 रिक्तियां भरी जाएंगी.

Advertisment

UPSC Mains Datesheet 2024 Datesheet Download 

यहां देखें पूरा शेड्यूल

20 सितंबर को सुबह 9 से 12 - पेपर-1 निबंध का होगा.  

21 सितंबर को सुबह 9 से 12 - पेपर-2, जीएस - 1

दोपहर 2.30 से पांच - पेपर-3, जीएस - 2

 

22 सितंबर 

सुबह 9 से 12 - पेपर-4, जीएस-3

दोपहर 2.30 से 5 - पेपर-5, जीएस - IV

28 सितंबर 

सुबह 9 से 12 - भारतीय भाषा

दोपहर 2.30 से 5  - पेपर-बी, इंग्लिश

29 सितंबर

 

सुबह 9 से 12 - पेपर-6 ऑप्शनल सब्जेक्ट - पेपर-1

दोपहर 2.30 से 5 - पेपर- 7- ऑप्शनल सब्जेक्ट पेपर-2

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)-इस साल कुल 180 पदों के लिए वैकेंसी हैं, इनमें से 73 पद अनारक्षित हैं. इसके अलावा, 24 पद अनुसूचित जाति (SC), 13 पद अनुसूचित जनजाति (ST), 52 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), और 18 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आरक्षित हैं.

भारतीय पुलिस सेवा (IPS)-आईपीएस के लिए कुल 150 वैकेंसी हैं. इनमें 60 पद अनारक्षित हैं. इसके साथ ही, 23 पद SC, 10 पद ST, 42 पद OBC, और 15 पद EWS वर्ग के लिए आरक्षित हैं.

भारतीय विदेश सेवा (IFS)- इस सेवा के लिए सीएसई 2024 से 55 पद भरे जाएंगे. इनमें 23 पद अनारक्षित हैं और 9 पद SC, 5 पद ST, 13 पद OBC, और 5 पद EWS के लिए आरक्षित हैं.

Advertisment

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (CSE) भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), और भारतीय विदेश सेवा (IFS) सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अधिकारियों की भर्ती का प्रमुख माध्यम है.

ये भी पढ़ें-Independence Day Speech 2024: स्कूल में दीजिए शानदार भाषण, नहीं रुकेगी तालियां

ये भी पढ़ें-राजस्थान सीईटी के लिए आज से आवेदन शुरू, एग्जाम से पहले जान लें ये बड़े बदलाव

UPSC CSE 2025 UPSC CSE 2023 Mains Admit Card upsc cse 2024 upsc cse
Advertisment