Advertisment

एक बार नहीं दो बार पास की UPSC की परीक्षा, किसी के लिए एक बार भी पास करना मुश्किल, जानिए पढ़ने का सही तरीका

इस बार सक्सेस स्टोरी की सीरीज में आज हम बात करने वाले हैं IAS ऑफिसर अर्पिता थुबे (IAS Arpita Thube) की जिन्होंने अटूट मेहनत के बल पर सफलता की मिसाल कायम किया है. चलिए जानते हैं उनकी कहानी.

author-image
Priya Gupta
New Update

Photo-social media

Advertisment

UPSC IAS success Story: यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की कहानी हमेशा से एक प्रेरणा का श्रोत रही है. क्योंकि उन्होंने जो मेहनत किया है उसकी दास्तां यही बताती है कि मेहनत अगर सही दिशा में हो सफलता मिल ही जाती है. इस बार सक्सेस स्टोरी की सीरीज में आज हम बात करने वाले हैं IAS ऑफिसर अर्पिता थुबे (IAS Arpita Thube) की जिन्होंने अटूट मेहनत के बल पर सफलता की मिसाल कायम किया है. चलिए जानते हैं उनकी कहानी.

इंजीनियरिंग करने के बाद शुरू की तैयारी

IAS ऑफिसर अर्पिता थुबे ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 214 रैंक हासिल की थी. अर्पिता महाराष्ट्र के ठाणे की रहने वाली है.वह पढ़ने में भी शुरू से अच्छी रही है. उन्होंने सरदार पटेल कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी. उनका सपना देश सेवा करना था और इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करनी शुरू कर दी

दो बार पास कर चुकी हैं यूपीएससी एग्जाम

तैयारी बाद उन्होंने साल 2019 में यूपीएससी की परीक्षा दी थी.हालांकि वह प्री परीक्षा पास नहीं कर पाई. इस असफलता के बाद उन्हें काफी बुरा फील हुआ लेकिन उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी. लगातार तैयारी के बाद उन्होंने दोबारा कोशिश की, इस बार उनकी मेहनत रंग लाई. अर्पिता ने  383वीं रैंक हासिल किया भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में अपनी जगह बनाई. लेकिन अर्पिता का असली सपना आईएए बनने का था.

इसके बाद उन्होंने तीसरी बार परीक्षा दी, साल 2022 में अर्पिता ने अपनी मंजिल हासिल की. अपनी कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने अपने सपने को साकार किया और IAS बनीं. अर्पिता थुबे की इस जर्नी से आप से सीख सकते हैं कि मेहनत अगर सही तरीके से किया जाए तो सही समय आने पर आपको वो मिल ही जाता है जिसके आप हकदार हैं. अगर आप भी अपने जीवन में किसी लक्ष्य को पाना चाहते हैं तो मेहनत सही दिशा में किजीए. 

ये भी पढ़ें-विदेश से करना चाहते है MBBS, एशिया की इन टॉप सस्ती यूनिवर्सिटीज में लें एडमिशन

ये भी पढ़ें-Khan Sir के कोट्स पढ़कर आपके अंदर आएगी अलग ही एनर्जी, बदल सकती है आपकी जिंदगी

ये भी पढ़ें-NSC Recruitment 2024: Naukri 2024: राष्ट्रीय बीज निगम में निकली इतने पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Success Story Success Story Hindi toppers success story
Advertisment
Advertisment
Advertisment