UPSC Success Story: कभी-कभी इंसान को अपने सपनों को पूरा करने के लिए बड़े फैसले लेने पड़ते हैं, और ऐसे फैसले इंसान को कभी-कभी पूरी दिशा बदलने पर मजबूर कर सकते हैं. हिमाचल प्रदेश की एक बेटी ने अपने करियर के लिए ऐसा ही एक बड़ा कदम उठाया. यह कहानी है तरूणा कमल की,जिन्होंने अपना मेडिकल करियर छोड़कर यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू की और अपने पहले ही प्रयास में इसे पास भी किया. तरूणा ने यह साबित कर दिया कि अगर कुछ कर गुजरने की इच्छा हो, तो कोई भी मुश्किल रुकावट नहीं बन सकती.
हिमाचल की बेटी की प्रेरक यात्रा
तरूणा कमल का जन्म 26 जून 1997 को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हुआ था. उनके पिता नगर परिषद में सफाई ठेकेदार हैं, और उनकी मां हाउसवाइफ है. वह एक छोटे से शहर से आई हैं, लेकिन उनके सपने बड़े थे. तरूणा ने अपनी 12वीं की पढ़ाई मॉडर्न पब्लिक स्कूल रत्ती से की और इसके बाद उन्होंने वेटरनरी डॉक्टर बनने के लिए अपनी ट्रेनिंग पूरी की.
वेटरनरी डॉक्टर बनने के बाद, तरूणा ने अपना ध्यान यूपीएससी परीक्षा की ओर केंद्रित किया और चंडीगढ़ में कोचिंग के लिए चली गईं. यह एक बड़ा कदम था क्योंकि उन्हें अपना मेडिकल करियर छोड़ना पड़ा. मेडिकल की पढ़ाई छोड़ना कोई छोटा फैसला नहीं था, लेकिन तरूणा के मन में यूपीएससी के माध्यम से देश की सेवा करने का सपना था, और वह इस रास्ते पर चल पड़ीं.
मेडिकल की पढ़ाई और यूपीएससी की तैयारी
यूपीएससी की तैयारी करने के दौरान, तरूणा को अपनी मेडिकल की पढ़ाई की वजह से कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. उनकी मेडिकल पढ़ाई एक तरह से एक बड़ी रुकावट बन गई, क्योंकि दोनों चीजों को एक साथ संभालना बहुत मुश्किल था. लेकिन उनके माता-पिता ने उनका भरपूर सहयोग किया. उनकी प्रेरणा और समर्थन से ही तरूणा ने अपने सपने को पूरा करने की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ाए.
तरूणा ने इस दौरान खुद को यूपीएससी की तैयारी में पूरी तरह से झोंक दिया और सफलता की ओर बढ़ी. उनके इस साहसिक फैसले ने यह साबित कर दिया कि अगर इरादा मजबूत हो, तो कोई भी रुकावट या कठिनाई रास्ते में नहीं आ सकती.
सफलता की कहानी
तरूणा कमल ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली. इस सफलता को हासिल करने के बाद उन्होंने बताया कि इस सफर में कई मुश्किलें आईं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. उनका मानना है कि जब आपके माता-पिता और परिवार का समर्थन आपके साथ हो, तो आप किसी भी मुश्किल को पार कर सकते हैं. उनके अनुसार, यूपीएससी की परीक्षा के दौरान सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि उन्हें अपनी मेहनत और समर्पण में विश्वास था.
ये भी पढ़ें-CAT 2024 Mock Paper: कैट परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट का लिंक एक्टिव, अपनी तैयारी को करें चेक
ये भी पढ़ें-UP Bharti Pariksha: छात्रों की मांग पूरी, एक शिफ्ट में होगी परीक्षा, CM की पहल पर UPPSC ने किया समिति का गठन
ये भी पढ़ें-ये है दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षा, UPSC भी लगने लगेगी आसान, 1 प्रतिशत लोग भी नहीं कर पाते पास