Advertisment

यंत्र इंडिया में अप्रेंटिस के 3883 पदों पर भर्ती की आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, बिना परीक्षा के होगी नियुक्ति

Yantra India apprentice vacancy: यंत्र इंडिया लिमिटेड में अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए खुद को योग्य समझते हैं वे अप्लाई कर सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
IOCL Apprentice 2024

photo-social media

Advertisment

Yantra India Apprentice Vacancy: यंत्र इंडिया लिमिटेड में अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए खुद को योग्य समझते हैं वे अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की शुरुआत हो चुकी है. इसकी लास्ट डेट 21 नवंबर 2024 तय की गई है. भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की कंपनी यंत्र इंडिया लिमिटेड में ये भर्ती होने जा रही है. ये भर्तियां ITI और नॉन ITI दोनों कैटेगरी के पदों के लिए है. आईटीआई पास के लिए 2498 पद और गैर-आईटीआई के लिए 1385 पद हैं.

यहां करें अप्लाई

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी योग्यता मांगी गई है, जिसकी एप्लीकेशन फॉर्म recruit-gov.com पर मिलेगी. इस  अप्रैंटिसशिप के जरिए भारत सरकार की योजना फ्लैगशिप प्रोग्राम स्किल इंडिया को प्रमोट करना है. जो उम्मीदवार apprenticeshipindia.gov.in पर पहले ही आवेदन कर चुके हैं वे वेबसाइट recruit-gov.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 

योग्यता और आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. वहीं 10वीं में मैथ्स और साइंस में 40 प्रतिशत मार्क्स होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु सीमा 14 साल होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 35 साल होनी चाहिए.

ऐसे होगा सलेक्शन

इस  अप्रैंटिस पदों के लिए कोई भी परीक्षा नहीं होगी. नॉन आईटीआई कैटेगरी में चयन 10वीं के मार्क्स के बेस पर होगा. वहीं आईटीआई पास कैटेगरी में चयन 10वीं व आईटीआई के औसत मार्क्स से होगा.

स्टाइपेंड

नॉन आईटीआई - 6000
आईटीआई पास - 7000

आवेदन फीस

सामान्य व ओबीसी - 200 रुपये
एससी, एसटी, महिला - 100 रुपये

ये भी पढ़ें-School closed: इन राज्यों के स्कूल हुए बंद, पॉल्यून का कहर बच्चों के स्वास्थ्य पर डाल रहा असर

ये भी पढ़ें-UPSC Success Story: राजस्थान के छोटे से गांव से निकलकर बनीं IAS ऑफिसर, महज 22 साल की उम्र

ये भी पढ़ें-यूपी में होने वाली है रोडवेज बसों के लिए ड्राइवरों की भर्ती, इन जिलों में लगने वाला है रोजगार मेला

ये भी पढ़ें-ग्रेजुएशन के बाद आसानी से कर सकते हैं टॉप 10 जॉब, चुने अपने लिए बेस्ट करियर ऑप्शन

Education News Apprentice Jobs posts of apprentice apprentice recruitment Education News Hindi Apprentice eligibility
Advertisment
Advertisment
Advertisment