मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद वाहनों के दुरुपयोग पर 6,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी एल के कांता राव ने बताया कि संपत्ति विरूपण (सरकारी और निजी संपत्ति का चुनाव के लिए दुरुपयोग) के अंतर्गत 13,19,169 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से 12,76, 674 मामलों में कार्रवाई की गई है.
वाहनों के दुरुपयोग पर 6,202 मामले
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के पालन के लिए हर स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं. छह अक्टूबर से 23 अक्टूबर की अवधि में वाहनों के दुरुपयोग पर 6,202 मामले दर्ज किए गए. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए 15,390 गैर जमानती वारंट तामील कराए गए.
यह भी पढ़ें ः आचार संहिता का डर दिखाकर ऐंठे 10 लाख, सब इंस्पेक्टर समेत तीन सस्पेंड
इसके साथ ही 1,514 अवैध हथियार जब्त किए गए हैं. 2,09,019 शस्त्र थानों में जमा कराए गए हैं और 40,613 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि संपत्ति विरूपण (सरकारी और निजी संपत्ति का चुनाव के लिए दुरुपयोग) के अंतर्गत 13,19,169 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से 12,76, 674 मामलों में कार्रवाई की गई है.
कैश बरामदगी का सिलसिला जारी, भोपाल में 9 लाख बरामद
बुधवार शाम खजूरी पुलिस ने खजूरी टॉल नाके के चुनाव की चेकिंग में कुल 9 लाख रुपये बरामद किये. पुलिस ने एक कार से सात लाख एवं एक अन्य कार से दो लाख बरामद किए. भोपाल -इंदौर हाईवे पर स्थित फंदा टोल नाके पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग कारों से लाखों रुपए की नकदी बरामद की. तहसीलदार मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि खजुरी पुलिस ने बाबू भाई मिस्त्री निवासी सीहोर की स्विफ़्ट कार से 1 लाख 97 हजार 2 सो साठ रुपए की नगदी बरामद की है. बाबू भाई कृषि उपकरण से संबंधित व्यवसाय करते हैं.वहीं चेकिंग के दौरान कोह फिजा निवासी पियूष की कार से 7 लाख 27 हजार 4 सो हुए जब्त किये हैं . पीयूष ज्योतिषी अंडे का व्यवसाय करते हैं.
Source : IANS