Advertisment

आम आदमी पार्टी के तूफान में CM चन्नी समेत इन 6 बड़े दिग्गजों के ढह गए किले

91 सीटों के साथ पंजाब की सत्ता पर काबिज होती दिख रही है. 25 सीटों पर  पार्टी जीत चुकी है और 66 सीटों पर आगे चल रही है. इसके साथ ही अब तक 91 सीट पर आम आदमी पार्टी जीतती नजर आ रही है. लेकिन, इस चुनाव ने पंजाब में बड़ा  उलटफेर किया है.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
aap

आम आदमी पार्टी के तूफान में इन 6 बड़े दिगग्जों के ढह गए किले( Photo Credit : ANI)

Advertisment

91 सीटों के साथ पंजाब की सत्ता पर काबिज होती दिख रही है. 25 सीटों पर  पार्टी जीत चुकी है और 66 सीटों पर आगे चल रही है. इसके साथ ही अब तक 91 सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) जीतती नजर आ रही है. लेकिन, इस चुनाव ने पंजाब (Punjab Assembly Election) में बड़ा  उलटफेर किया है. हालत ये है कि पंजाब (Pujab) के बड़े-बड़े दिग्गज चुनाव हार गए हैं. पंजाब के सारे वीआईपी नेता चुनाव हार चुके हैं. बड़े बादल के नाम से मशहूर प्रकाश सिंह बादल चुनाव हार गए है. इसके साथ ही उनके पुत्र सुखबीर सिंह बादल भी जलालाबाद से चुनाव हार गए. वहीं, विवादों में रहने वाले मजीठिया भी चुनाव हार गए है. इसके साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह भी चुनाव हार गए है. इसके अलावा, सिद्धू भी अमृतसर पूर्व से चुनाव हार गए. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी अपने दोनों सीटों से चुनाव हार गए है.   

पूरे देश में फैलेगा पंजाब का यह इंकलाब
पार्टी की जीत के बाद दिल्ली से पंजाब पहुंचे आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि अब तक यहां पार्टियां बदलती रही है.  लेकिन व्यवस्था नहीं बदली, वही अंग्रेजों वाली व्यवस्था चलती आ रही थी. लेकिन, दिल्ली की आप सरकार ने पहली बार व्यवस्था बदल के दिखाया है. हमारी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में काम करके दिखाया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब का ये इंकलाब अब पूरे देश में फैलेगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कोई पार्टी नहीं है, यह एक इंकलाब है. अब यह इंकलाब यहां रुकेगा नहीं, अब ये पूरे देश में फैलेगा.


91 सीटों के साथ पंजाब की सत्ता पर काबिज होती दिख रही आम आदमी पार्टी के सीएम पद के प्रबल दावेदार भगवंत मान सिंह ने बड़ा ऐलान किया है. जीत के बाद भगवंत मान ने अपने विधानसभा क्षेत्र संगरूर में कहा कि जैसे एकजुट होकर वोट डाला है, वैसे ही एकजुट होकर पंजाब को चलाएंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब पहले महलों से चलता था, लेकिन अब गांवों से चलेगा. उन्होंने कहा कि पंजाब के जितने बड़े नाम थे, सब हार रहे हैं. हमने लिखकर दिया था चन्नी साहब हार रहे हैं, वो हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि वह राजभवन नहीं, बल्कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह के गृह जिले खटकर कलां में शपथ लेंगे. 

पहली कलम से देंगे रोजगार
उन्होंने आगे कहा कि सरकार बनने के बाद हमारी पहली कलम बेरोजगारी को दूर करने के लिए चलेगी. हमें युवाओं को रोजगार देना है. आप मेरे ऊपर यकीन रखें, आपको एक महीने में ही पंजाब में अंतर नजर आने लगेगा. वहीं, उन्होंने ऐलान किया कि पंजाब के किसी भी दफ्तर में मुख्यमंत्री की फोटो नहीं लगेगी, सिर्फ भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर लगेगी. 

HIGHLIGHTS

  • पंजाब 25 सीटों पर जीत चुकी है आप
  • 66 सीटों पर आगे चल रही है आम आदमी पार्टी
  • पूरे देश में फैलेगा पंजाब का यह इंकलाबः केजरीवाल
उप-चुनाव-2022 पंजाब चुनाव परिणाम पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम Punjab Elections Results 2022 Punjab Polls Results 2022 Punjab Vidhan Sabha Election Results Punjab Elections Results
Advertisment
Advertisment