Advertisment

Delhi Assembly Elections 2020: BJP ने दिल्ली की 70 सीटों में से 8 पर मारी बाजी

बीजेपी से जैसी उम्मीद की जा रही थी उसे मुताबिक वह प्रदर्शन नहीं कर सकती. बीजेपी चुनाव में 7 सीटों पर आगे चल रही है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में बुंदेलखंड अंचल की ताकत बढ़ी

Delhi Elections 2020: दिल्ली की वो 7 सीटें जिन पर BJP चल रही आगे( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम की स्थिति लगभग तय हो चुकी है. आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है. आप इस चुनाव में 63 सीटें जीतती नजर आ रही है. वहीं बीजेपी से जैसी उम्मीद की जा रही थी उसे मुताबिक वह प्रदर्शन नहीं कर सकती. बीजेपी चुनाव में 8 सीटों पर आगे चल रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) की घोषणा से पहले ही जमीनी स्तर पर समझ आ गया था कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी (AAP) तीसरी बार वापसी करेगी.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली चुनाव खत्म होते ही खुला शाहीन बाग का रास्ता, नोएडा से कालिंदी कुंज जाना आसान

दिल्ली में सभी मानते हैं कि खासतौर पर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों के बाद तो आम आदमी आप पार्टी से कहीं अधिक संतुष्ट था. इस बात को संभवतः भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी बेहतर तरीके से समझती और जानती थी. ऐसे में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के बाद शाहीन बाग (Shaheen Bagh) हिंसा ने राजनीतिक बिसात पर बीजेपी को वह 'ईंधन' उपलब्ध करा दिया, जो उसे दिल्ली चुनाव में आगे ला सकता था.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली विधानसभा चुनाव: RJD के 3 उम्मीदवार 300 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए

शाहीन बाग बना मुंह मांगी मुराद
लगभग दो महीने से चल रहे शाहीन बाग धरना-प्रदर्शन ने आसपास के रहने वाले स्थानीय लोगों की जिंदगी को सबसे ज्यादा प्रभावित किया. रास्ता जाम होने से जो समस्याएं खड़ी होनी शुरू हुई, उसे बीजेपी ने अपने प्रचार में जमकर भुनाया. कांग्रेस को सीएए पर भ्रम फैलाने और धरना-प्रदर्शन को हवा देने के आरोप की आड़ में बीजेपी ने शाहीन बाग को बाहरी ताकतों से प्रायोजित आयोजन करार दिया. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते गए बीजेपी का शाहीन बाग को लेकर आक्रमण और तीखा होता गया.

ये हैं वो 8 सीटें जिन पर बीजेपी चल रही आगे

रोहिणी - विजेंदर सिंह
विश्वास नगर - ओम प्रकाश वर्मा
गांधी नगर - अनिल कुमार वाजपेई
रोहतास नगर - विजेन्द्र महाजन
करावल नगर - मोहन सिंह बिष्ट
घोंडा - अजय महावर
बदरपुर- रामवीर सिंह बिधूड़ी
लक्ष्मी नगर - अभय वर्मा

Source : News Nation Bureau

BJP assembly election delhi 2020 delhi assembly election 2020 results
Advertisment
Advertisment