छत्तीसगढ़ में 72 सीटों में मतदान का प्रतिशत 73.13 पर पहुंचा

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को शाम पांच बजे मतदान समाप्त हो गया और लगभग 65 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में 72 सीटों में मतदान का प्रतिशत 73.13 पर पहुंचा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव

Advertisment

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को शाम पांच बजे मतदान समाप्त हो गया और लगभग 65 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. राज्य में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने रायपुर में बताया कि सुबह आठ बजे राज्य के 19 ज़िलों के 72 विधानसभा सीटों में मतदान प्रारंभ हुआ तथा शाम पांच बजे मतदान समाप्त हो गया. शाम पांच बजे तक 73.13 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी मतदान केंद्रों में लंबी कतारें हैं. इससे मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकती है.

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में मतदान के लिए उत्साह देखा गया तथा सुबह से ही मतदान केद्रों के सामने मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई. राज्य में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं ने मतदान में उत्साह के साथ भाग लिया. वहीं बुज़ुर्ग मतदाता भी मतदान करने मतदान केंद्र तक पहुंचे.

वहीं मुख्यमंत्री रमन सिंह, उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों, भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय, राजनांदगांव लोकसभा के सांसद अभिषेक सिंह, विधानसभा में विपक्ष के नेता टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान किया.

अधिकारियों ने बताया कि मरवाही विधानसभा के मतदान केंद्र सेमरा में पीठासीन अधिकारी सुरेंद्र कुमार मंडावी और धनौली मतदान केंद्र के कर्मचारी कमल किशोर तिवारी को ज़िला निर्वाचन अधिकारी पी. दयानंद ने निर्वाचन अभिकर्ता की शिकायत के बाद निर्वाचन कार्य से पृथक कर दिया.

निर्वाचन अभिकर्ता ने पक्षपात करने की शिकायत की थी.

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में 1079 उम्मीदवारों निर्वाचन में भाग लिया जिसमें से 113 अनुसूचित जाति और 176 अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं. इसमें 119 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र बिंद्रानवागढ़ के दो मतदान केंद्रों आमामोरा और मोढ़ में सुबह सात बजे से दोपहर तीन तक बजे तक तथा शेष सभी 72 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान समय सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे निर्धारित है.

अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 19336 थी. इसमें संवेदनशील मतदान केंद्र 444 और संगवारी (मित्र) मतदान केंद्र 118 थे. संगवारी मतदान केंद्रों में मतदान दल की सभी सदस्य महिलाएं हैं.

उन्होंने बताया कि आज हुए मतदान में कुल मतदाताओं की संख्या 1,54,00,596 है. इसमें पुरुष मतदाता 77,53,337 और महिला मतदाता 76,46,382 हैं. वहीं तृतीय लिंग के 877 मतदाता हैं. मतदान संपन्न कराने के लिए 84,688 मतदानकर्मियों को नियुक्त किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं. अर्धसैनिक बलों और पुलिस के लगभग डेढ़ लाख जवानों को तैनात किया गया है.

राज्य के गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, कबीरधाम, जशपुर और बलरामपुर ज़िले के कुछ हिस्से नक्सल प्रभावित हैं. इन ज़िलों में सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है.

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान में मतदाता जिन 1079 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे उनमें कसडोल सीट से विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और रमन मंत्रिमंडल के नौ सदस्य रायपुर दक्षिण सीट से बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत, भिलाई से प्रेम प्रकाश पांडेय, बैकुंठपुर से भैयालाल राजवाड़े, मुंगेली से पुन्नूलाल मोहिले, प्रतापपुर से रामसेवक पैकरा, बिलासपुर से अमर अग्रवाल, कुरूद से अजय चंद्राकर और नवागढ़ से दयालदास बघेल शामिल हैं.

वहीं मतदाता अंबिकापुर से विधानसभा में विपक्ष के नेता टीएस सिंहदेव, पाटन से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, सक्ति से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत, दुर्ग ग्रामीण से सांसद ताम्रध्वज साहू, मरवाही से पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और कोटा से उनकी पत्नी रेणु जोगी के भाग्य का भी फैसला करेंगे.

दूसरे चरण में 72 सीटों में से 17 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए तथा नौ अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इन 72 सीटों में से 43 सीटों में जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस को 27 तथा बहुजन समाज पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई थी.

राज्य में इससे पहले हुए चुनावों में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ही आमने-सामने रहती थी. हालांकि इस बार के चुनाव में अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन द्वारा चुनाव लड़ने से कुछ सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है.

राज्य में भारतीय जनता पार्टी पिछले 15 वर्षों से सत्ता में है. इस बार भाजपा 65 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करके चौथी बार सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर चुनाव मैदान में है. वहीं लंबे समय से सत्ता से दूर कांग्रेस को उम्मीद है कि जनता इस बार बदलाव के लिए वोट दे रही है.

राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, अनेक केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती समेत अनेक नेताओं ने लगातार रैलियां की हैं.

और पढ़ें- पुलिस ने जारी की दो संदिग्ध आतंकियों की फोटो, दिल्ली में मौजूद होने की आशंका

छत्तीसगढ़ में पहले चरण में राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सात ज़िले और राजनांदगांव ज़िले की 18 सीटों के लिए इस महीने की 12 तारीख़ को मतदान हुआ था. इस दौरान इस क्षेत्र के 76 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया था. 11 दिसंबर को मतों की गिनती होगी.

Source : News Nation Bureau

mayawati chhattisgarh cpi-सांसद raipur BSP VVPAT Raman Singh Chhattisgarh assembly elections Ajit Jogi EVMs jcc Naxal attacks
Advertisment
Advertisment
Advertisment