महिला आरक्षण के समर्थन में आवाज़ उठाने वाले राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस ने मिजोरम में आधी आबादी बड़ा झटका दिया है. वहां जारी उम्मीदवारों की सूची में सिर्फ एक महिला का नाम है, जबकि मिजोरम को महिला प्रभुत्वा वाला राज्य माना जाता है.
पूर्वोत्तर में यह एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है। साल 2013 की मतदाता सूची के अनुसार राज्य के मतदाताओं की कुल संख्या 6,86,305 है। इनमें से महिला मतदाताओं की संख्या 3,49,506 तथा पुरुष मतदाताओं की 3,36,799 है।
राज्य में पिछले कुछ सालों के दौरान महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं की तुलना में अधिक रही है, फिर भी राज्य विधानसभा में महिलाओं का कोई प्रतिनिधित्व नहीं रहा है। मिजोरम में राजनीतिक अधिकारों के लिए काम करने वाली महिलाओं का कहना है कि मिजो सोसायटी में आज भी पुरुषों को कानून बनाने वाली प्रक्रिया में महिलाओं को अपनी प्रतिनिधि के तौर पर स्वीकार करना मंजूर नहीं है। भले ही यह अब तक चुनावी मुद्दे में तब्दील नहीं हो पाया हो, लेकिन महिलाओं को टिकट देने का दबाव बढ़ा है। चुनावी विश्लेषकों का ऐसा मानना है कि इस बार मतदान में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी.
Source : News Nation Bureau