आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. जारी सूची में 46 सीटों पर मौजूदा विधायक चुनाव लड़ेंगे. वहीं 24 सीटों पर नए चेहरे चुनाव लड़ेंगे. जिसमें 15 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है. इस सीट पर नए चेहरे को मौका दिया गया है. वहीं 9 सीट खाली हो गए थे, जिसपर नए उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने सभी उम्मीदवारों के निर्वाचन क्षेत्र के भीतर विश्वास और अखंडता के उच्च स्तर को स्थापित करने के लिए शुभकामनाएं दी है. इनमें 8 महिलाएँ हैं. 2015 में 6 महिलाए थीं.
आम आदमी पार्टी की Political Affairs Committee ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम मंज़ूर कर दिए हैं. 46 सीट पर मौजूदा विधायक चुनाव लड़ेंगे 15 मौजूदा विधायकों की जगह और 9 खाली सीटों पर नए चेहरे होंगे.
इनमें 8 महिलाएँ हैं. 2015 में 6 महिलाए थीं.— Manish Sisodia (@msisodia) January 14, 2020
मौजूदा विधायक की जगह नए नाम
1.तिमारपुर से मौजूदा विधायक पंकज पुष्कर का टिकट काटकर दिलीप पांडे को उम्मीदवार बनाया गया
2. बवाना से मौजूदा विधायक रामचंद्र का टिकट काटकर जय भगवान उपकार को उम्मीदवार बनाया गया
3. मुंडका से सुखबीर दलाल का टिकट काटकर धर्मपाल लाकड़ा को उम्मीदवार बनाया गया
4. पटेल नगर से हजारीलाल चौहान का टिकट काटकर राजकुमार आनंद को उम्मीदवार बनाया गया
5. हरी नगर से जगदीप सिंह का टिकट काटकर राजकुमारी ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया गया
6. द्वारका से आदर्श शास्त्री का टिकट काटकर विनय मिश्रा को टिकट दिया गया
7. दिल्ली कैंट से कमांडो सुरेंद्र का टिकट काटकर वीरेंद्र सिंह कादियान को टिकट दिया गया
8. राजेंद्र नगर से विजेंद्र गर्ग का टिकट काटकर राघव चड्ढा को उम्मीदवार बनाया गया
9. कालकाजी से अवतार सिंह का टिकट काटकर आतिशी को उम्मीदवार बनाया गया
10. बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा का टिकट काटकर राम सिंह नेताजी को टिकट दिया गया
11 त्रिलोकपुरी से राजू धिंगन का टिकट काटकर रोहित कुमार मैहरोलिया को टिकट दिया गया
12. कोंडली से मनोज कुमार की जगह कुलदीप कुमार को टिकट दिया गया
13. सीलमपुर से हाजी इशराक का टिकट काटकर अब्दुल रहमान को उम्मीदवार बनाया गया
14. गोकुलपुर से चौधरी फतेह सिंह का टिकट काटकर चौधरी सुरेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया गया
15. मटिया महल से आसिम अहमद खान की जगह शोएब इकबाल को टिकट दिया गया
खाली सीट पर नए उम्मीदवार
1. सुलतानपुर माजरा से मुकेश कुमार अहलावत
2. रोहिणी से राजेश नामा बंसी वाला
3. चांदनी चौक से प्रह्लाद सिंह साहनी
4. राजोरी गार्डन से धनवती चंदेला
5. बिजवासन से बीएस जून
6. विश्वास नगर से दीपक सिंगला
7. गांधीनगर से नवीन दीपू चौधरी
8. मुस्तफाबाद से हाजी यूनुस
9. करावल नगर से दुर्गेश पाठक
Source : News Nation Bureau