विवेक विहार (Vivek Vihar) स्थित आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष (Delhi Assembly President) राम निवास गोयल के कैंप ऑफिस में घुसकर एक शख्स ने खूब हंगामा किया. इसी के साथ उनके बेटे से करीब ढाई करोड़ रुपये की मांग की गई थी. पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने आगामी विधानसभा चुनाव में गोयल का टिकट कटने की बात कहते हुए वापस टिकट दिलाने के लिए रुपये मांगे और नहीं देने पर विधानसभा अध्यक्ष का नाम खराब करने की धमकी भी दी गई थी. आरोप लगाया है कि उससे टिकट दिलाने के बदले ढाई करोड़ रुपये की मांग की. उसने 50 लाख रुपये पहले देने को कहा.
रुपये नहीं देने पर समाज में उनके पिता का नाम बदनाम करने की धमकी दी. सुमित ने युवक को तुरंत पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने आरोपी विशाल को उनके हवाले कर दिया.
पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया आरोपी 22 वर्षीय विशाल सागर वसंत विहार का निवासी है. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल का शाहदरा के विवेक विहार बी-ब्लॉक में कैंप ऑफिस स्थित है. बुधवार को दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष के बेटे सुमित दफ्तर में मौजूद थे. दोपहर करीब 12:30 बजे विशाल सागर नाम का एक युवक दफ्तर में पहुंचा और उसने खूब हंगामा मचाया.
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों को मिली बडी कामयाबी, Lashkar-e-Taiba का ये बड़ा आतंकी गिरफ्तार
आरोपी ने खुद को आप का कार्यकर्ता बताया है. आरोपी ने सुमित से कहा कि वह आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ है. उसने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के तरफ से उनके पिता का टिकट काट किया था और कहा था कि इस बार के चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिलेगा. लेकिन उसकी आम आदमी पार्टी में ऊपर के लोगों से पहचान है. यदि वह चाहे तो गोयल को गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिला देगा.
यह भी पढ़ें: अमेरिका-ईरान तनाव का आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर, यहां जानें
शाहदरा जिले के डीसीपी अमित शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी किसी पार्टी से नहीं जुड़ा है. कुछ समय पहले उसने मकैनिकल इंजीनियर की पढ़ाई पूरी की है. जल्दी अमीर बनने के लिए उसने यह साजिश रची और खुद को आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ बताकर विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में जबरन रुपये मांगने पहुंच गया था. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष (Delhi Assembly President) राम निवास गोयल के कैंप ऑफिस में घुसकर एक शख्स ने खूब हंगामा किया.
- इसी के साथ उनके बेटे से करीब ढाई करोड़ रुपये की मांग की गई थी.
- पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Source : News Nation Bureau