पहली बार चुनाव लड़ रहे आदित्य ठाकरे को मिले 70 प्रतिशत वोट, जीत के बाद कही ये बात

आपको बता दें कि ठाकरे परिवार के इतिहास में यह पहला मौका है जब ठाकरे परिवार से कोई चुनाव मैदान में उतरा है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
पहली बार चुनाव लड़ रहे आदित्य ठाकरे को मिले 70 प्रतिशत वोट, जीत के बाद कही ये बात

आदित्य ठाकरे के साथ उद्धव ठाकरे( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में इस बार सबकी निगाहें मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट पर टिकी थीं. क्योंकि इस सीट से शिवसेना के आदित्य ठाकरे ने इस सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेश माने को 67,427 वोटों के अंतर से हरा दिया. आपको बता दें कि ठाकरे परिवार के इतिहास में यह पहला मौका है जब ठाकरे परिवार से कोई चुनाव मैदान में उतरा है. वोटों की गणना शुरू होने के बाद आदित्य ठाकरे ने पहले ही चरण से बढ़त बना रखी थी.

यह भी पढ़ें-PM मोदी ने हरियाणा की जनता को दिया धन्यवाद, बोले- विकास के लिए हम संघर्ष जारी रखेंगे

जीत के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए आदित्य ने कहा कि, 'मैं इस जीत में सभी का आभार मानता हूं सभी एजेंसियों को धन्यवाद देता हूं जिनकी मदद से चुनाव संभव हो सका. आदित्य ने मीडिया से कहा कि आप लोग पिछले कई सालों से मेरे अच्छे कामों की सराहना की है और गलत काम होने पर आपने चेताया है बस वही प्यार बनाए रखिये. मैं विधायक जरूर बन गया हूं लेकिन आपके लिए वही आपका दोस्त आदित्य हूं. मुझे जैसे गाइड करते थे करिये और कोई भी गलती होती है तो मुझे उसके बारे में जरूर बताइए.'

यह भी पढ़ें-महाराष्‍ट्र में बीजेपी-शिवसेना की जीत पर बोले अमित शाह, यह विकास की राजनीति की जीत है

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा रुतबा रखने वाले शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के परिवार से पहली बार कोई सदस्य विधानसभा के चुनावी दंगल में उतरा है. आदित्य ठाकरे का चुनाव में उतरना कितना खास था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महाराष्ट्र नव निर्माण अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी अपने भतीजे के खिलाफ किसी उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा. आदित्य ठाकरे ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन और केसी लॉ कॉलेज से एलएलबी किया है आदित्य 16.05 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

ShivSena Bala Saheb Thackeray Aditya Thackre
Advertisment
Advertisment
Advertisment