BJP के बाद Left ने TMC पर लगाया हिंसा का आरोप

कथित तौर पर झड़प और दुकानों को लूटे जाने के दौरान कई भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हो गई तो कई घायल हो गए.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Violence

चुनाव परिणाम आते ही बढ़क उठी है राजनीतिक हिंसा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक्जिट पोल को झुठलाते विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद राजनीतिक हिंसा का दौर जारी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर आरोप लगाया कि उसके कार्यकर्ता हमले कर रहे हैं. पार्टी ने दावा किया कि उसके 9 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की इस हिंसा में मौत हो गई. राजनीतिक हिंसा का आरोप लगाने वाली भाजपा को अब वामदलों का भी साथ मिल गया है. एक ट्वीट में, सीताराम येचुरी ने लिखा: 'क्या बंगाल में हिंसा की रिपोट्, इनके विजय का उत्सव है? यह निंदनीय है. इसका विरोध होना चाहिए. कोरोना संक्रमण का मुकाबला करने के बजाए टीएमसी इन कामों में लिप्त है. सीपीआईएम हमेशा लोगों की मदद करने के लिए मौजूद है.'

व्यापक पैमाने पर हो रही हिंसा
गौरतलब है कि राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद सोमवार को व्यापक पैमाने पर हिंसा देखने को मिली जिसमें कथित तौर पर झड़प और दुकानों को लूटे जाने के दौरान कई भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हो गई तो कई घायल हो गए. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से विपक्षी कार्यकर्ताओं पर हमले की घटना में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. भाजपा ने एक पार्टी कार्यालय में कथित आगजनी का वीडियो साझा किया है जिसमें बांस की बल्लियां और छत जलती हुई नजर आ रही है तथा परेशान लोगों को चिल्लाते हुए भागते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर मृत व्यक्तियों की तस्वीरें और एक दुकान से कपड़े लूट कर भागते लोगों की फुटेज वायरल हो रही है.

यह भी पढ़ेंः ICC Team Rankings: टी20 में भारत दूसरे नंबर पर कायम, वनडे में नीचे खिसका

जेपी नड्डा आज पहुंच रहे कोलकाता
भाजपा का दावा है कि उसके कम से कम 9 कार्यकर्ता और समर्थक हमलों में मारे गए हैं जिनमें एक महिला भी शामिल है. भाजपा इसका आरोप तृणमूल पर लगा रही है. भाजपा ने पत्रकारों के साथ एक वीडियो साझा किया है जिसमें नंदीग्राम में पार्टी दफ्तर में हुई तोड़फोड़ को दिखाया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस सीट पर भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से चुनाव हार गई थीं. राजनीतिक हिंसा के ताजा मामलों पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी चिंता जताई है. वह आज मृत कार्यकर्ताओं से मिलने बंगाल जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः बंगाल में हिंसा के बाद आज कोलकाता पहुंचेंगे नड्डा, कल BJP देगी धरना

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मांगी रिपोर्ट
इस बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रदेश के गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और कोलकाता के पुलिस आयुक्त को तलब कर उन्हें शांति बहाल करने के निर्देश दिये. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सत्ता में वापसी के एक दिन बाद हुई इन घटनाओं के बाद की स्थिति पर अफसरों से चर्चा की. धनखड़ ने गृह सचिव एक के द्विवेदी से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, 'राज्य में चुनाव के बाद हिंसा की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर मैंने एसीएस गृह को तलब किया था और उन्हें चुनाव बाद हुई राज्य में हुई हिंसा व तोड़फोड़ तथा उठाए गए कदमों पर रिपोर्ट देने को कहा गया है.'  उन्होंने कहा, 'पश्चिम बंगाल के डीजीपी और कोलकाता के पुलिस आयुक्त को चुनाव बाद आगजनी, लूटपाट और हिंसा में लोगों की जान जाने के बढ़ते मामलों पर तलब किया था. उनसे कानून-व्यवस्था बहाल करने केलिये सभी कदम उठाने को कहा गया है.' 

HIGHLIGHTS

  • बीजेपी का दावा हालिया हिंसा में उसके 9 कार्यकर्ता मारे गए
  • अब सीताराम येचूरी ने भी टीएमसी पर हिंसा का आरोप मढ़ा
  • राज्यपाल भी हिंसा से चिंतित. पुलिस प्रशासन को दिए निर्देश
BJP West Bengal बीजेपी tmc violence टीएमसी पश्चिम बंगाल राजनीतिक हिंसा Political Violence Left सीताराम येचुरी Sitaram Yechuri वामदल
Advertisment
Advertisment
Advertisment