हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन होने के बाद मनोहर लाल खट्टर आज यानी रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बेटे के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए अजय चौटाला भी तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं. दरअसल उन्हें इस समारोह में शामिल होेने के लिए शनिवार को ही जेल से छुट्टी मिल गई थी जिसके बाद वो आज बाहर आ गए हैं. अजय चौटाला को दो हफ्ते के लिए फरलो (जेल से छुट्टी) मिला है. जेल से बाहर आने के बाद अजय चौटाला ने कहा, दुष्यंत ने केवल 11 महीनों में पार्टी को खड़ा कर दिया.
यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा, कातिलों ने किया था 2 चाकुओं का इस्तेमाल
दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला हरियाणा में जूनियर बेसिक ट्रेंड (जेबीटी) टीचर भर्ती घोटाला मामले में जेल गए. ओमप्रकाश चौटाला और अजय चौटाला को सीबीआई के स्पेशल कोर्ट ने 10-10 साल की सजा सुनाई थी. इस घोटाले में कुल 55 लोगों को कोर्ट ने दोषी करार दिया था. पिता को जेल से छुट्टी मिलने के बाद दुष्यंत चौटाला ने कहा, 'उन्हें 14 दिन की फरलो (जेल से छुट्टी) मिल गया है. इस परिवर्तन की नींव के अंदर वो हमारे कंधों को ताकत देंगे तो मेरे लिए उससे बड़ी खुशी की बात कुछ नहीं है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के ज्यादातर विधायकों पर दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे, ADR की रिपोर्ट में खुलासा
बता दें कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी मिलकर सरकार बनाने जा रही है. दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बनेंगे. दो दिन पहले 24 अक्टूबर को आए हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में दुष्यंत चौटाला की पार्टी के 10 विधायक जीते हैं. जेजेपी इस बार हरियाणा में किंगमेकर की भूमिका में आ गई थे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो