छत्तीसगढ़ के चुनावी समर के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरे चरण के चुनाव के लिए जारी इस सूची में 12 प्रत्याशियों के नाम हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर यह सूची प्रदेश बसपाध्यक्ष ओम प्रकाश बाचपेयी ने जारी की है.अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी अकलतरा और गीतांजलि पटेल चंद्रपुर से हाथी की सवारी करेंगी.
यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ का चुनावी समर जीतने के लिए बसपा ने अजीत जोगी को दी यह बड़ी सलाह
पहली सूची में पार्टी ने अपने हिस्से की पहले दौर की सभी 6 और दूसरे दौर की 12 सीटों पर नाम तय किए हैं. अब पार्टी को केवल 15 और नामों की घोषणा करनी है. 26 अक्टूबर से दूसरे दौर के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. लिहाजा पार्टी अब इस काम को जल्द अंजाम देना चाहती है. पहले चरण में प्रदेश के 8 जिलों के 18 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे. इसमें बस्तर संभाग के सात जिलों के 12 विधानसभा सीटें और राजनांदगांव जिले के 6 विधानसभा सीटों के लिए 31 लाख 79 हजार 520 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए 4 हजार 336 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इस चरण में 16 लाख 21 हजार 839 महिला, 15 लाख 57 हजार 592 पुरूष तथा 89 तृतीय लिंग के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
23 अक्टूबर को नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख है. 24 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और प्रत्याशी 26 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. पहले चरण के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि दोनों ही चरणों के लिए मतगणना 11 दिसंबर को होगी.
ये हैं बसपा के उम्मदीवार
दूसरी लिस्ट में नवागढ़ से ओमप्रकाश बाचपेयी, जैजैपुर से केशव प्रसाद चंद्रा, भिलाईगढ़ से श्याम टंडन, कसडोल से रामेश्वर, सारंगगढ़ से अरविंद खटकर, अकलतरा से ऋचा जोगी, चंद्रपुर से गीतांजलि पटेल, कुरुद से कन्हैयालाल साहु, रायपुर पश्िचम से भोजराम, पंडरिया से चैतराम, सरायपाली से छविलाल रात्रे और भिलाईनगर से दीनानाथ प्रसाद बसपा के टिकट पर अपना दांव आजमाएंगे.
यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद अब इस राज्य में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाएगी बसपा
बाकी के 20 सीट के लिए उम्मीदार की सूची भी जल्द
बता दें 35 सीट बसपा व 55 सीट जनता कांग्रेस को गठबंधन में मिले हैं. प्रथम चरण की 18 सीट में बसपा की 8 सीट व जोगी की 10 सीट पर प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे. बसपा के 8 में से 2 सीट पर सीपीआई के प्रत्याशी मैदान में होंगे. दूसरे चरण के 72 सीटों में बसपा की 27 व जोगी के हिस्से के 45 सीटों के लिए टिकट घ्ाोषित किए जाएंगे. अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी अकलतरा और गीतांजलि पटेल चंद्रपुर से हाथी की सवारी करेंगी. बसपा अपने बाकी के 20 सीट के लिए उम्मीदार की सूची भी जल्द जारी करेगी.
Source : News Nation Bureau