उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक तल्खी भी बढ़ती जा रही है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बीजेपी के नेताओं को झूठा बोल रहे हैं, तो बीजेपी ने अखिलेश यादव पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है. लखनऊ में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर बड़ा आरोप लगाया और बताया कि समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को सिर्फ चार चीजों और उनकी दोस्ती से मतलब है.
अखिलेश के चार यार, गुंडा-माफिया-आतंकी और भ्रष्टाचार
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Minister of State for Finance Anurag Thakur) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के चार यार हैं. पहला गुंडा, दूसरा माफिया, तीसरा आतंकी और चौथा भ्रष्टाचार. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और उसके नेता गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. अनुराग ठाकुर यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं और लगातार यूपी के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर रहे हैं.
Akhilesh has four 'yaar' (friends) in 'Gunda' (goons), terrorists, corrupt people, and mafia: MoS Anurag Thakur in a press conference on UP elections#UttarPradeshElections pic.twitter.com/F56Hz4VhK2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 22, 2022
योगी आदित्यनाथ ने सपा को बताया दंगेश
इससे पहले, बहराइच में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी माफियाओं और आतंकियों के लिए ढाल की तरह काम करती है, ये उन्हें बचाती है. बहराइच में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले दंगे होते थे, अब नहीं होते. अब न ही कर्फ्यू लगता है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में कर्फ्यू लगाए जाते थे, लेकिन हम कांवड़ यात्रा करवाते हैं.
जैसे लंकेश, वैसे दंगेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि जैसे रामायण के 'लंकेश' के बारे में सब जानते हैं, वैसे ही समाजवादी पार्टी को 'दंगेश' कहा जाना चाहिए. बहराइच में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी माफियाओं और आतंकवादियों को बचाती है.
HIGHLIGHTS
- अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव पर बोला जोरदार हमला
- समाजवादी पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप
- बताया आतंकियों-माफियाओं का हितैषी