बीजेपी की अधिकृत सूची 25 के बाद होगी जारी

बीजेपी की टिकट की आस लगाए नेताओं को अब थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. मध्‍य प्रदेश में बीजेपी की अधिकृत सूची 25 के बाद होगी जारी होगी. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि सूची पर अंतिम मंथन चल रहा है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
बीजेपी की अधिकृत सूची 25 के बाद होगी जारी

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

Advertisment

बीजेपी की टिकट की आस लगाए नेताओं को अब थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. मध्‍य प्रदेश में बीजेपी की अधिकृत सूची 25 के बाद होगी जारी होगी. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि सूची पर अंतिम मंथन चल रहा है.

इंदौर स्थित अपने निवास पर बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राफेल डील झुंझुनू की तरह खेल रही है कांग्रेस. कैलाश का बयान पार्लियामेंट में बता चुकी है सरकार अब इसके बाद भी कांग्रेस को समझ में नहीं आ रही तो उन्हें नहीं समझाया जा सकता.

राहुल गांधी की मंदिर की राजनीति पर कैलाश बोले नेता-नेता में अंतर होता है. हमारा नेता वहां मंदिर बनाता है जहां कोई कल्पना नहीं करता.मोदी जी के प्रयासों से पहला इस्लामिक मंदिर आबू धाबी में बना. राम मंदिर अपनी जगह है लेकिन आबू धाबी में मंदिर बनना एक बड़ी उपलब्धि.

इसके अलावा आज की सभी छोटी-खबरें यहां पढ़ें

इधर टिकट की घोषणा और उधर प्रत्‍याश्‍ाी के बेटे पर प्राणघातक हमला हो गया. मामला भिलाई नगर का है. यहां से बसपा प्रत्याशी दीनानाथ प्रसाद के पुत्र पर प्राणघातक हमला हुआ है.  बुरी तरह से घायल बसपा प्रत्याशी दीनानाथ प्रसाद के बेटे को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें भिलाईनगर से दीनानाथ प्रसाद को बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की घोषणा शुक्रवार को ही हुई. बता दें कि बसपा की दूसरी लिस्‍ट में नवागढ़ से ओमप्रकाश बाचपेयी, जैजैपुर से केशव प्रसाद चंद्रा, भिलाईगढ़ से श्‍याम टंडन, कसडोल से रामेश्‍वर, सारंगगढ़ से अरविंद खटकर, अकलतरा से ऋचा जोगी, चंद्रपुर से गीतांजलि पटेल, कुरुद से कन्‍हैयालाल साहु, रायपुर पश्‍िचम से भोजराम, पंडरिया से चैतराम, सरायपाली से छविलाल रात्रे के नाम हैं.

अन्‍य खबरें यहां पढ़ें...

Source : News Nation Bureau

BJP congress madhya-pradesh candidates jogi Chattisgarh big news Assembly election 2018
Advertisment
Advertisment
Advertisment