मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याश्ाियों के चयन को लेकर अब अंतिम दौर की बैठकें शुरू हो गई हैं. नई दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की तीसरे दौर की बैठक होने जा रही है. इसमें शेष बची हुई 159 सीटों पर मंथन होगा. आपको बता दें कि अब तक स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा विचार की गईं सीटों में से 71 सीटों पर केंद्रीय चुनाव समिति प्रत्याशियों के नामों को सहमति दे चुकी है.
प्रत्याशियों के नामों का ऐलान राहुल गांधी के इंदौर-उज्जैन दौरों के बाद होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक तय किया गया है कि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों को भी बुलाकर उनके क्षेत्रों के बारे में प्रत्याशी चयन पर चर्चा की जाए. आज दिल्ली में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव को भी बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें: टिकट वितरण में राहुल गांधी की बात नहीं मान रहे कमलनाथ
दागी उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस की नई गाइडलाइन
दागी उम्मीदवारों के बारे में सु्प्रीम कोर्ट ने जो गाइड लाईन जारी की है उसके हिसाब से इस न्ई गाइड लाइन पर कांग्रेस नए नियम बनाएगी. पार्टी ने चुनाव आयोग के आपराधिक प्रकरण के मामलों पर प्रत्याशियों के अखबार और इलेक्ट्रानिक मीडिया में जानकारी देने के निर्देश पर नियम बनाने की तैयारी कर ली है, ताकि एन चुनाव में किसी तरह का नुकसान न झेलना पड़े.
Source : News Nation Bureau