छत्तीसगढ़ के चुनावी माहौल को गरमाने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राज्य के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. वह साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किसान महासम्मेलन को संबोधित करेंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राहुल एक दिन के ही दौरे पर पर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में दो दिन रहे और अपने दो दिवसीय दौरे पर शिवराज सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला था. माना जा रहा है उनका छत्तीसगढ़ का यह दौरा किसानों के वोटों को सहेजन का काम करेगा.
एक दिन पहले छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सुची जारी कर दी है. इस सूची में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह जैसे दिग्गजों के नाम तो हैं ही साथ में मोतीलाल बोरा, कुमारी शैलजा, भूपेश बघेल भी शामिल हैं. कांग्रेस ने जो सूची चुनाव आयोग को सौंपी है उसमें इनके अलावा सुशील कुमार शिंदे, अशोक गहलोत , गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, पीएल पुनिया, मुकुल वासनिक, ताम्रध्वज साहू, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैप्टन अमरिंदर सिंह ,राज बब्बर, प्रमोद तिवारी, अशोक चौहान, रणदीप, सुरजेवाला, नवजोत सिंह सिद्धू, शक्ति सिंह गोहिल, श्रीमती आशा कुमारी, प्रदीप जैन आदित्य, श्रीप्रकाश जायसवाल भी वोटरों को लुभाने के लिए छत्तीसगढ़ आएंगे.
इनके अलावा अखिलेश प्रताप सिंह, मोहम्मद अजहरुद्दीन, भूपेश बघेल, डॉ चरणदास महंत, डॉ चंदन यादव, डॉ अरुण उरांव, हरनाम सिंह, भक्त चरण दास, सुष्मिता देव, शर्मिष्ठा मुखर्जी, रागिनी नायक, नदीम जावेद, अरविंद नेताम, डॉ शिव डहरिया और श्रीमती छाया वर्मा के साथ 40 लोग छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से चुनाव प्रचार करेंगे.
Source : News Nation Bureau