बीजेपी ने गुजरात की 6 सीटों पर होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस से आए अल्पेश ठाकोर को मैदान में उतारा है. उन्हें राधनपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस से ही आए धवल सिंह जाला को बयाद सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है. थराद विधानसभा सीट से जीवराज पटेल, खेरालू से अजमल ठाकोर, अमराईवाड़ी से जगदीश पटेल और लुनावाड़ा सीट से जिग्नेश सेवक को को चुनाव मैदान में उतारा गया है.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने भारत को दिया ये बड़ा अल्टीमेटम, कहा- जून तक बताओ कि क्या करना है
बीजेपी ने राधनपुर सीट से अल्पेश ठाकोर को टिकट तो दिया है ही है, यह भी सुनिश्चित कर दिया गया है कि अल्पेश ठाकोर के नामांकन के समय गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वघानी, पार्टी महासचिव केसी पटेल, मंत्री दिलीप ठाकोर और वासन अहीर मौजूद रहेंगे. दूसरी ओर, खेरालू सीट से अजमल ठाकोर के नामांकन के समय डिप्टी सीएम नितिन पटेल और मंत्री विभावरी दवे की उपस्थिति तय की गई है.
जीवराज पटेल थराद सीट से नामांकन दाखिल करेंगे, उस समय मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा और ईश्वर परमार, बयाद सीट से धवल सिंह जाला के नामांकन के समय मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा और रमनलाल पाटकर के साथ पार्टी उपाध्यक्ष गोरधन जदाफिया रहेंगे.
यह भी पढ़ें : शर्म आती है कि लालू प्रसाद यादव के घर में बेटी ब्याही, तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय बोले
जिग्नेश सेवक जब लुनावाड़ा सीट से अपना परचा दाखिल करेंगे तो मंत्री सौरभ पटेल और जयद्रथ सिंह परमार की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है. जगदीश पटेल के अमराईवाड़ी सीट से नामांकन दाखिल करते समय मंत्री आरसी फालदू, कौशिक पटेल और पार्टी उपाध्यक्ष आई केके जडेजा को मौजूद रहने को कहा गया है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो