Advertisment

महाराष्ट्र में गरजे अमित शाह, कहा- हिम्मत है तो राहुल गांधी और शरद पवार अनुच्छेद 370 लाने का करें वादा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. वो राज्य के कोने-कोने में जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
गृहमंत्री अमित शाह

अमित शाह( Photo Credit : @Bjp4india)

Advertisment

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. वो राज्य के कोने-कोने में जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी के तहत शुक्रवार को महाराष्ट्र के राजुर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) गरजे और अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) खत्म करने को लेकर अमित शाह ने कहा, 'अनुच्छेद 370 के कारण 1990 से आजतक 40 हजार से ज्यादा लोग, आतंकवाद की भेंट चढ़ गए. लेकिन कांग्रेस-एनसीपी वोटबैंक के कारण 370 को हटा नहीं पाए. हमारे लिए वोटबैंक नहीं बल्कि देशहित सर्वोपरि है.'

बीजेपी अध्यक्ष शाह ने कहा, 'मोदी जी ने एक झटके में अनुच्छेद 370 हटाने का काम किया है. हिम्मत है तो शरद पवार जी कह दें कि अगर उनकी सरकार बनेगी तो अनुच्छेद 370 को वापस लाएंगे. अगर राहुल बाबा में हिम्मत है तो कह कर देखें कि अनुच्छेद 370 को वापस लाएंगे.'

इसे भी पढ़ें:बाहुबली MLA मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास के आवास पर छापा, इटली और ऑस्ट्रिया के हथियार बरामद

परिवाद पर वार करते हुए उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में एक ओर मोदी जी और देवेन्द्र जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की देशभक्तों की सेना खड़ी है और दूसरी ओर राहुल गांधी और शरद पवार के नेतृत्व में परिवारवादी पार्टियां का जमघट खड़ा है.'

अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, 'राहुल गांधी और शरद पवार जी ओबीसी समाज की बात करते हैं. लेकिन 70 साल तक इन लोगों ने ओबीसी समाज को संवैधानिक सम्मान नहीं दिया.करीब 1,500 पार्टियां इस देश में रजिस्टर हैं. लेकिन सबसे ज्यादा आदिवासी समाज के, ओबीसी समाज के सांसद भाजपा से हैं.सबसे ज्यादा ओबीसी समाज के विधायक और जनजाति समाज के मंत्री भाजपा ने बनाए हैं.'

ओबीसी की के लिए काम को गिनवाते हुए अमित शाह ने कहा, 'बीजेपी सरकार ने आदिवासी समाज के स्वतंत्रता सेनानियों के लिए 25 करोड़ रुपये के खर्च से अलग स्मारक बनाने का निर्णय करके उनको इतिहास का हिस्सा बनाने का काम किया है.'

और पढ़ें:बड़ी खबर! दूध की शुद्धता में पाई गई कमी, FSSAI ने जारी किया ये फरमान

हर घर शौचालय योजना को लेकर शाह ने कहा, 'शरद पवार हंसते हैं और कहते हैं कि मोदी जी शौचालय को विकास कहते हैं. पवार साहब जिस घर में शौचालय नहीं होता और मां-बहनों, बच्चियों को खुले में जाना पड़ता है, तब उनकी शर्मिंदगी आपको महसूस नहीं होगी क्योंकि आपने अरबों-खरबों रुपया इकट्ठा कर लिया है.'

उन्होंने आगे कहा, 'महाराष्ट्र शिवाजी महाराज का, वीर सावरकर का प्रदेश है. स्वराज का संघर्ष यहां से शुरु हुआ. ये बाल गंगाधर तिलक का प्रदेश है, जिन्होंने कहा था स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और कांग्रेस-एनसीपी कहती है कि महाराष्ट्र का कश्मीर से क्या संबंध है.'

Sharad pawar rahul gandhi amit shah Maharashtra Assembly Election 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment