अरविंद केजरीवाल की टीम में ये दो नए चेहरे हो सकते हैं शामिल

केजरीवाल के कैबिनेट में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की एंट्री तो तय है. इसके साथ ही दो नए चेहरे को केजरीवाल की टीम में जगह मिल सकती है.

author-image
nitu pandey
New Update
arvind kejariwal

अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली में लगातार तीसरी बार अरविंद केजरीवाल सरकार बनाने जा रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस को बैकफुट पर धकेलते हुए 16 फरवरी को केजरीवाल अपनी पूरी कैबिनेट के साथ रामलीला मैदान में शपथ लेंगे. 62 सीट पर कब्जा करने वाले आम आदमी पार्टी के कौन-कौन से विधायक को मंत्री पद मिलने वाला है उसे लेकर कयासबाजी शुरू हो गई है.

केजरीवाल के कैबिनेट में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की एंट्री तो तय है. इसके साथ ही दो नए चेहरे को केजरीवाल की टीम में जगह मिल सकती है. सूत्रों की मानें तो राजेंद्र नगर से जीते राघव चड्ढा और कालकाजी से जीतीं आतिशी को मंत्री बनाया जा सकता है. इसके साथ ही दिलीप पांडेय को भी कैबिनेट में जगह देने की बात हो रही है.

इसे भी पढ़ें:चुनाव में हार के बाद दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने दिया इस्तीफा

बता दें कि आतिशी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम की हैं. इसलिए माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग आतिशी को दिया जा सकता है.

वहीं पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट राघव चड्डा पहली बार जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि उन्हें वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

और पढ़ें:AAP विधायक नरेश यादव को ठिकाने लगाने का षड्यंत्र 20 दिन पहले से रचा गया

बता दें कि पिछले सरकार में मनीष सिसोदिया, कैलाश गहलोत, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, राजेंद्रपाल गौतम मंत्री थे.

11 फरवरी को वोटों को गिनती हुई. आप (AAP) ने 70 में से 62 सीटों पर कब्जा जमाया. वहीं बीजेपी के हिस्से 8 सीटें आईं. वहीं कांग्रेस दूसरी बार भी दिल्ली में अपना खाता नहीं खोल पाई.

arvind kejriwal Atishi dilip pandey Raghav Chadha Delhi Assembly Election Result 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment