Advertisment

तेलंगाना चुनाव पर ओवैसी का बयान, कहा- हमें चुनाव परिणाम का इंतजार करना चाहिए

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव नतीजे से बीजेपी ने इशारा कर दिया है कि वो तेलंगाना में टीआरएस को अपना समर्थन दे सकती है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
तेलंगाना चुनाव पर ओवैसी का बयान, कहा- हमें चुनाव परिणाम का इंतजार करना चाहिए

असदुद्दीन ओवैसी

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव नतीजे (Telangana assembly election result) से बीजेपी ने इशारा कर दिया है कि वो तेलंगाना में टीआरएस (TRS) को अपना समर्थन दे सकती है. साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लक्ष्मण ने साफ कर दिया है कि एआईएमआईएम और कांग्रेस का समर्थन नहीं करेगी. बीजेपी के बयान के बाद कांग्रेस ने भी सियासी दांव फेंकते हुए कहा कि राजनीति में कोई भी स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता है. कांग्रेस ने कहा है कि अगर टीआरएस विधानसभा चुनाव नतीजे के बाद बीजेपी से हाथ मिलाती है तो उसे भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ जाने से परहेज नहीं है. हालांकि टीआरएस ने ऐसे किसी गठजोड़ से साफ इनकार किया है.

Advertisment

कांग्रेस नेता जीएन रेड्डी ने कहा, 'हमारे देश में कोई भी राजनीतिक पार्टी हमेशा के लिए दोस्त या दुश्मन नहीं है. 11 दिसंबर को नतीजे के बाद यदि टीआरएस बीजेपी के साथ जाती है तो एआईएमआईएम चाहे तो हमारे साथ (कांग्रेस) नाव पर सवार हो सकती है.'

Advertisment

कांग्रेस के इस बयान के बाद एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'टीआरएस तेलंगाना में अपनी ताकत पर सरकार बनाने जा रही है. इस पर अटकलें लगाना अभी बेकार है, हमें चुनाव परिणाम का इंतजार करना चाहिए. मैं कांग्रेस के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.'

Advertisment

बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था, 'तेलंगाना में बीजेपी के बिना कोई सरकार नहीं बन सकती है. अगर जनता किसी को पूर्ण जनादेश नहीं देती है तो हम सरकार बनाने में साथ दे सकते हैं. हम लोग कांग्रेस और एआईएमआई को सपोर्ट नहीं देंगे लेकिन दूसरों के लिए विकल्प खुले हैं. हालांकि अंतिम फैसला हमारे हाई कमांड लेंगे.'

Advertisment

और पढ़ें: Telangana Election Result 2018 के लाइव अपडेटस मंगलवार 11 दिसंबर को सुबह 8 बजे से News Nation और News State मिलने शुरू हो जाएंगे.

गौरतलब है कि वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल्स के अनुमानों के मुताबिक तेलंगाना में सीएम के चंद्रशेखर राव की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) को बहुमत मिलता दिखाया गया है. वहीं बीजेपी को महज कुछ सीट मिलता दिखाया गया है. हालांकि 11 दिसबंर को चुनाव नतीजे के बाद ही साफ हो सकेगा कि वहां किसकी सरकार बनेगी.

Source : News Nation Bureau

asaduddin-owaisi TRS BJP Telangana Assembly Election KCR AIMIM telangana
Advertisment
Advertisment