Advertisment

Assam Elections Results 2021: कितने सही साबित होंगे एग्जिट पोल, आज रहे हैं चुनाव नतीजे

असम के 126 सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग हुई थी. 29 अप्रैल को आए एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी लगातार दूसरी बार राज्य में सरकार बनाती हुई दिख रही है. असम चुनाव में भाजपा और कांगेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
UP Assembly Election 2022

Assam Elections Results 2021( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

आज यानि की रविवार को असम विधानसभा चुनाव 2021 के परिणाम आ रहे है. बता दें कि असम के 126 सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग हुई थी. 29 अप्रैल को आए एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी लगातार दूसरी बार राज्य में सरकार बनाती हुई दिख रही है. असम चुनाव में भाजपा और कांगेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. यूपीए गठबंधन सत्तारूढ़ एनडीए के करीब पहुंचता दिख रहा है. टाइम्स नाउ /एबीपी न्यूज-सी वोटर एग्जिट पोल के अनुसार, बहुमत हासिल करने में एनडीए को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि कांग्रेस उसके ठीक नजदीक पहुंचती हुई दिखती है. एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस के नेतृत्व में 10 पार्टियों के महाजोत को 48.8 प्रतिशत और एनडीए को 42.9 प्रतिशत और अन्य को 8.3 प्रतिशत वोट मिलने के आसार हैं.

यूपीए के फेवर में 17.8 प्रतिशत वोट स्विंग है, जबकि एनडीए के पक्ष में 1.4 प्रतिशत स्विंग वोट हैं. साल 2016 में यूपीए को 31 प्रतिशत वोट मिले और एनडीए के पक्ष में 41.5 प्रतिशत वोट मिले जबकि अन्य को 27.5 प्रतिशत वोट मिले थे.

और पढ़ें: असम विधानसभा चुनाव: मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल सहित इन बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर

अगर ये ट्रेन्ड सीटों में बदल जाता है तो एनडीए के पास 65 सीटें और यूपीए को 59 सीटें हासिल हो सकती हैं. यूपीए को 53 से 66 संभावित सीटें जबकि एनडीए को 58 से 71 सीटें मिलने के आसार हैं. यूपीए को लोअर असम में 33 सीटें और बराक वैली में 12 और 9 सीटें मिलने के आसार हैं. यूपीए को लोअर असम में 22 सीटें मिलने के आसार हैं जबकि वैली में उसे एक सीट का नुकसान होने के आसार हैं.

एनडीए को 21 सीटों का नुकसान होने के आसार हैं. इनमें सबसे ज्यादा लोअर असम और बराक वैली में 7 सीटों का नुकसान होगा. बोडो लैंड और चाय बागान इलाके में एनडीए को काफी फायदा होने के आसार हैं. सर्वे के मुताबिक एनडीए को बोडो लैंड में 10 सीटें और चाय बागान इलाके में 29 सीटें मिलने के आसार है. ये नतीजे साल 2016 के चुनाव के प्रदर्शन को दोहराने जैसा होगा.

सर्वे के मुताबिक राहुल गांधी के चाय बागान इलाके में आक्रामक होने के बावजूद यूपीए के नेतृत्व वाले महाजोत को लाभ नहीं मिलेगा, बल्कि वह अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराएगा. निचले असम इलाके में यूपीए में अधिकतम 23 सीटें और एनडीए को 11 सीटें मिलेंगी.

126 सदस्यीय असम विधानसभा में एक त्रिशंकु विधानसभा के आसार हैं जिसमें निर्दलीय और अन्य विधायक निर्णायक साबित हो सकते हैं. इस चुनावी समर में कांग्रेस ने यूपीए का नेतृत्व किया और एनडीए ने राज्य में विकास का वादा किया. कांग्रेस ने सीएए का विरोध करते हुए राज्य में पांच गारंटी का वादा किया था और एनडीए ने अवैध घुसपैठ के मुद्दे पर चुनावी लड़ाई लड़ी थी.

साल 2016 विधासभा चुनाव के नतीजे

2016 के चुनावों में, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 47 सीटों में से 35 सीटें हासिल की थी, जबकि कांग्रेस ने नौ और शेष तीन सीटों पर अन्य दलों ने जीत हासिल की थी. चुनाव अधिकारियों के अनुसार, इस चरण के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए हजारों केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ-साथ 30,000 से अधिक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को तैनात किया गया है. जिन 12 जिलों में मतदान प्रक्रिया चल रही है, उनमें से अब तक किसी में भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

बताते चलें कि असम में कुल 3 चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण के बाद दूसरे चरण के लिए 39 सीटों पर 1 अप्रैल को वोटिंग होगी. तीसरे और आखिरी चरण के लिए 40 सीटों पर 6 अप्रैल को मतदान होंगे. देश के 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे.

आईपीएल-2021 assam असम Assam Elections 2021 Assam Elections Results Assam Exit Polls असम विधानसभा चुनाव असम एग्जिट पोल
Advertisment
Advertisment