ASSEMBLY ELECTION 2023: देश के पांच में से चार राज्यों ( मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और कांग्रेस ) में विधानसभा चुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. जबकि तेलंगाना में कांग्रेस का बोलबाला है. इस बीच चुनावी रुझानों को लेकर राजनीतिक दलों और नेताओं को तरफ से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले कई वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी ने जो भी नई पहल की उसमें वोट की राजनीति से ऊपर उठकर फैसला लोगों के विवेक पर छोड़ दिया... हमने सुविधा भी दी, सम्मान भी दिया, सुरक्षा भी दी, स्वच्छता भी दी, स्वास्थ्य भी दिया. इस चुनाव से एक बार फिर साबित हो गया कि PM मोदी वो नाम है जो देश को एक धागे में बांधता है.
#WATCH | On election results in 4 states, Union Minister Dr Jitendra Singh says, "This is the success of guarantee given by PM Modi. PM Modi does what he says...Rising above caste and religion, people voted for PM Modi..." pic.twitter.com/Y475QvQIOH
— ANI (@ANI) December 3, 2023
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा को फिर से प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है. मध्य प्रदेश के मन में प्रधानमंत्री मोदी हैं और PM मोदी के मन में मध्य प्रदेश है... केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जो रणनीति बनाई ये उसका परिणाम है, हमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का मार्गदर्शन मिला... PM मोदी का आशीर्वाद सदैव मध्य प्रदेश को मिला... इतने वर्षों में मध्य प्रदेश सरकार ने कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं छोड़ा जिसमें बेहतर काम न किया हो... मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं... "
#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan and state BJP president VD Sharma exchange sweets and hug each other as the party leads in #MadhyaPradeshElection2023 pic.twitter.com/ytQsT5UjEe
— ANI (@ANI) December 3, 2023
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के बीच कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने फैसला कर लिया है कि अब बदलाव होना चाहिए... वे(रेवंत रेड्डी) PCC अध्यक्ष और टीम लीडर हैं लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे पर पार्टी फैसला लेगी... मैं KCR या KTR पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, तेलंगाना के लोगों ने उन्हें जवाब दे दिया है..."
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: Chief Minister and BJP candidate from Budhni, Shivraj Singh Chouhan says, "BJP is going to get a huge mandate. PM Modi is in the minds of the people in Madhya Pradesh... It is the victory of PM Modi's leadership. It is the result of Union Home… pic.twitter.com/sMhSt8UveW
— ANI (@ANI) December 3, 2023
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि लोगों ने बीजेपी, सकारात्मक प्रतिबद्धता और पीएम मोदी के नेतृत्व को वोट दिया है. लोगों ने कांग्रेस पार्टी को नाकार दिया है. कांग्रेस हमेशा झूठे वादे करती रही है. मैं राजस्थान के प्रभारी के रूप में बहुत खुश हूं। हम राजस्थान में कम से कम 124 सीटें पार करेंगे..."
#WATCH | Union Minister and BJP Rajasthan Incharge Pralhad Joshi says, "People have voted for BJP, positive commitment and the leadership of PM Modi...People have rejected Congress. Congress party has always been giving bogus promises, people have seen it in Karnataka, Himachal… pic.twitter.com/m7yqzCAn7Q
— ANI (@ANI) December 3, 2023
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमने चुनाव पूरी ताकत से लड़ी और उसके परिणामस्वरूप जनता का ये अपार आर्शीवाद हमें मिला. मैं इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करता हूं... हम लोग पहले से ही आशान्वित थे कि मध्य प्रदेश में बीजेपी को अप्रत्याशित जीत मिलेगी..."
#WATCH | Madhya Pradesh: Union Minister and BJP candidate Narendra Singh Tomar says, "BJP contested the elections with full strength and as a result, we've received this blessing from the people. I congratulate and thank all the workers. It is the victory of party workers, PM… pic.twitter.com/wCmI6TWc5a
— ANI (@ANI) December 3, 2023
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं दिग्विजय सिंह की हर बद्दुआ का स्वागत करता हूं और मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं... जहां तक कांग्रेस का सवाल है, वे(कांग्रेस) तो कल लड्डू खरीद रहे थे, बधाई के पोस्टर भी लग गए थे. हम लोग चुपचाप से अपना काम कर रहे थे क्योंकि हमें पूरा विश्वास था कि जनता का पूरा आशीर्वाद भाजपा के साथ है..."
#WATCH | Union minister & BJP leader Jyotiraditya Scindia and party leaders celebrate as the party leads in #MadhyaPradeshElection2023 pic.twitter.com/iDfxkNawph
— ANI (@ANI) December 3, 2023
बीजेपी राजस्थान के सह प्रभारी नितिन पटेल ने कहा कि कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को निकालने के लिए राजस्थान की जनता ने बीजेपी को संपूर्ण समर्थन दिया है और मुझे खुशी है कि राजस्थान की जनता, कार्यकार्ताओं ने हमारी सरकार बनाई है अब गुजरात की तरह ही राजस्थान में हमारी सरकार काम करेगी और राजस्थान का विकास होगा..."
#WATCH | BJP Rajasthan co-incharge Nitin Patel on state election results
"To ensure the development of Rajasthan, and improvement in law and order, people have voted to remove the corrupt Congress government and gave full support to BJP. Now the double-engine government will… pic.twitter.com/AllaBrh5Qv
— ANI (@ANI) December 3, 2023
NCP(शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि ये लिटमस टेस्ट नहीं है. साल 2019 में राजस्थान और मध्य प्रदेश, दोनों राज्यों में कांग्रेस जीती थी और लोकसभा चुनाव में कुछ और हुआ था. लोकसभा और विधानसभा काफी अलग होते हैं... जैसी लड़ाई होगी उसी हिसाब से पता चलेगा कि लोकसभा में क्या होगा... लड़ाई में मेहनत करने में क्या है, हार-जीत तो होती रहती है.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का पूरे देश की राजनीति में डंका बज रहा है...आज पूरे आत्मविश्वास से हम कह सकते हैं कि भारत के मन में मोदी जी हैं और मोदी जी के मन में भारत है...मध्य प्रदेश में हमारी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ फिर वापस आ रही है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कमल खिल गया है... कमल खिलने का मतलब है सुशासन और विकास की गांरटी..."
#WATCH | As BJP leads in Chhattisgarh, Madhya Pradesh & Rajasthan, UP Deputy CM & party leader Keshav Prasad Maurya says, "When Congress party loses, it blames EVM and when it wins, it says that BJP's policies were bad...This is BJP's 'vijay yatra'. This is the victory of PM… pic.twitter.com/vKCCGmMUXC
— ANI (@ANI) December 3, 2023
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है, भूपेश बघेल की बातों पर भरोसा नहीं किया. प्रथम चरण के रुझान में ये स्पष्ट दिख रहा है. निश्चित रूप से भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व का आशीर्वाद मिला है..."
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भाजपा की प्रचंड विजय हुई है... मध्य प्रदेश के मन में मोदी हैं, मोदी के मन में मध्य प्रदेश है. 18 सालों तक प्रदेश में हमारी सरकार रही और अच्छा काम हुआ. जितना अच्छा काम शिवराज सिंह चौहान ने किया, उतना ही अच्छा काम डबल इंजन की सरकार ने किया है. उसका आशीर्वाद आज जनता ने दिया है.
#WATCH | Madhya Pradesh: Union Minister and BJP leader Ashwini Vaishnaw says, "The entire country believes in PM Modi's guarantee and wants to join and support PM Modi's resolve to make the country developed and today's results clearly show this. Digvijaya Singh and Kamal Nath… pic.twitter.com/vu4TIfTeNy
— ANI (@ANI) December 3, 2023
वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि 4 राज्यों में मतगणना जारी है, रुझानों के अनुसार बीजेपी राजस्थान और मध्य प्रदेश में आगे चल रही है और तेलंगाना में लग रहा है कि कांग्रेस की सरकार आ रही है तथा छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर है. तो अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. दोपहर 1 बजे तक काफी चीजे स्पष्ट हो जाएगी. हम उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस की जीत होनी चाहिए.
Source : News Nation Bureau