Assembly Elections 2023: चुनाव आयोग ने सोमवार को पांच राज्यों में विधानसभा की तारीखों के ऐलान कर दिया. इन पांच राज्यों में से चार राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में एक चरण में मतदान होगा. जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 60 लाख से ज्यादा मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं पांचों राज्यों में कुल एक लाख 77 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. जहां कुल 16 करोड़ 14 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
ये भी पढ़ें: पांच राज्यों में चुनावों की तारीखों का ऐलान, 7, 17, 23 और 30 नवंबर को मतदान, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
पहली बार 60 लाख से ज्यादा मतदाता डालेंगे वोट
पांचों राज्यों में पहली बार 60 लाख 14 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से 15 लाख 39 हजार मतदाता ऐसे हैं जो हाल ही में 18 साल के हुए हैं या फिर होने वाले हैं, चुनाव आयोग के मुताबिक, ऐसे मतदाताओं की एडवांस एप्लीकेशन भी प्राप्त हो चुकी है.
किस राज्य में कितने मतदाता
पांचों राज्यों में कुल 16 करोड़ 14 लाख मतदाता हैं. जिनमें 60.14 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. कुल मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 8.20 करोड़ जबकि महिला वोटर्स की संख्या 7.80 करोड़ है. सबसे ज्यादा वोटर मध्य प्रदेश में हैं. जहां कुल 5 करोड़ 60 लाख मतदाता हैं. वहीं सबसे कम मतदाता मिजोरम में हैं. यहां कुल 8 लाख 52 हजार मतदाता हैं. राजस्थान में कुल 5 करोड़ 25 लाख वोटर्स हैं जबकि तेलंगाना में मतदाताओं की संख्या कुल 3 करोड़ 17 लाख है. वहीं छत्तीसगढ़ में मतदाताओं की संख्या दो करोड़ 30 हजार है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इन पांचों राज्यों में शारीरिक तौर पर अक्षम वोटरों की संख्या 17.34 लाख है. जिसमें 80 साल की उम्र के बुजुर्गों की संख्या 24.7 लाख है, जिन्हें घर से वोट डालने की सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Mizoram Election 2023: चुनावी ऐलान! मिजोरम में 7 नवंबर को होगा मतदान
किस राज्य में कितने मतदाता पहली बार डालेंगे वोट
पांच राज्यों में 60.2 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. जिनमें सबसे कम मतदाता मिजोरम में हैं. यहां कुल 50,611 मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. जबकि छत्तीसगढ़ में पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या 7.23 लाख है. वहीं मध्य प्रदेश में 22.36 लाख वोटर पहली बार वोट डालेंगे. जबकि राजस्थान में 22.04 लाख मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. तेलंगाना में पहली बार के वोटर्स की संख्या 8.11 लाख है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 18.83 लाख नए मतदाता, जानें पूरा शेड्यूल
पांचों राज्यों में बनाए जाएंगे 1.77 लाख मतदान केंद्र
इन पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए एक लाख 77 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. सबसे ज्यादा मतदान केंद्र मध्य प्रदेश में बनाए गए हैं. जहां 64,523 मतदान केंद्र पर वोट डाले जाएंगे. जबकि सबसे कम पोलिंग बूथ मिजोरम में होंगे. यहां कुल 1,276 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा राजस्थान में कुल 51,756 तो वहीं तेलंगाना में 35,356 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबकि छत्तीसगढ़ में पोलिंग बूथ की संख्या 24,109 है.
Source : News Nation Bureau