Assembly Election Result 2023: चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के रुझान आ रहे हैं. चारों ही राज्यों में राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं. लेकिन इन रुझानों में ही ना सिर्फ प्रत्याशी बल्कि राजनीतिक दलों ने भी अपनी जीत को सुनिश्चित मान लिया है. शायद यही वजह है कि बीजेपी हो या फिर कांग्रेस दोनों को ही लग रहा है उनकी सरकार बनना लगभग तय है. कार्यकर्ता मुख्यालयों पर पहुंच रहे हैं और बैठकों के साथ-साथ जश्न की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. बीजेपी ने चार में तीन राज्यों में अपनी जीत का दावा कर दिया है. वहीं कांग्रेस ने भी मान लिया है कि तेलंगाना समेत हर जगह उनकी जीत सुनिश्चत है.
#WATCH | Counting of votes | Bhopal: At the Pradesh Congress office, Madhya Pradesh Congress president Kamal Nath says, "I have not seen the trends, I trust the voters of Madhya Pradesh that they will keep their own future secure...Don't count the number of seats. We will… pic.twitter.com/lyFjrnX6St
— ANI (@ANI) December 3, 2023
#WATCH | Madhya Pradesh BJP War Room in Bhopal keeps an eye on initial trends of postal ballots and EVM results on counting day pic.twitter.com/GRSuZUHKM5
— ANI (@ANI) December 3, 2023
बीजेपी को जीत का भरोसा
भारतीय जनता पार्टी ने चारों ही राज्यों में अपनी जीत का भरोसा जताया है. राजस्थान में तो पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी शुरू कर दी है. वहीं मध्य प्रदेश में भी शिवराज सिंह चौहान ने बंपर जीत का दावा किया है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मी ने मीडिया से बातचीत में पार्टी की जोरदार जीत का दावा किया है. छत्तसीगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह की मानें तो इस बार छत्तीसगढ़ की जनता एक बार फिर बीजेपी को चुन रही है और पार्टी बड़े अंतर से जीतेगी.
यह भी पढ़ें - MP Chunav Result 2023 LIVE: रुझानों में बुधनी से सीएम शिवराज सिंह चौहान और छिंदवाड़ा से कमलनाथ से आगे हैं...
रुझानों में कांग्रेस ने लगा दिए जीत के पोस्टर
दूसरी तरफ कांग्रेस को रुझानों में ही अपनी जीत दिखाई देने लगी है. यही वजह है कि पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश हाई नजर आ रहा है. पार्टी कार्यालय के बाहर जीत के पोस्टर तक लगाए जा रहे हैं. तेलंगाना में पार्टी 60 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. जबकि केसीआर खुद अपनी दोनों सीटों पर पीछे चल रहे हैं. जो बीआरएस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस के सीएम भूपेश बघेल पाटन सीट से पीछे चल रहे हैं, लेकिन कांग्रेस को भरोसा है पार्टी दोबारा अपनी सरकार बना लेगी.
#WATCH | 'Hain taiyaar hum', says Congress hoping for another term in Chhattisgarh as counting of votes is underway
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Visuals from Congress office in Raipur pic.twitter.com/apM6coM8nT
#WATCH | Counting of votes | Bhopal: At the Pradesh Congress office, Madhya Pradesh Congress president Kamal Nath says, "I have not seen the trends, I trust the voters of Madhya Pradesh that they will keep their own future secure...Don't count the number of seats. We will… pic.twitter.com/lyFjrnX6St
— ANI (@ANI) December 3, 2023
मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस को लग रहा है कि कमलनाथ के नेतृत्व में पार्टी जोरदार जीत दर्ज करेगी. खुद कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से मैदान संभालने के लिए कह दिया है.
क्या है राज्यवार रुझानों की स्थिति
खबर लिखे जाने तक मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं. 130 सीट पर बीजेपी ने बढ़त बना रखी है ,जबकि कांग्रेस 99 सीट पर आगे हैं. वहीं अन्य के खाते में फिलहाल 1 सीट है. इसी तरह राजस्थान की बात करें तो 199 सीटों में से 103 सीट पर बीजेपी ने लीड बना रखी है, वहीं कांग्रेस को 88 सीट पर ही जनता का साथ मिलता दिख रहा है जबकि 7 सीटें अन्य के खाते में दिख रही हैं. छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां भी सभी सीटों पर रुझान आ चुके हैं 90 सीटों में से 53 पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई है वहीं बीजेपी ने 36 सीट पर लीड बनाई हुई है जबकि अन्य 1 सीट पर आगे हैं. देश के दक्षिण राज्य तेलंगाना में भी सभी सीटों पर रुझान आ चुके हैं. यहां की कुल 119 सीटों में से 67 सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है, जबकि बीआरएस 41 सीट पर ही बढ़त बना पाई है, वहीं बीजेपी तीसरे नंबर पर है पार्टी 6 सीटों पर ही बढ़त मिली है, एआईएमआईएम 4 और अन्य 1 सीट पर आगे हैं.
HIGHLIGHTS
- चार राज्यों के रुझानों में दलों ने किए जीत के दावे
- बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने शुरू जश्न की तैयारी
- चारों राज्यों में आ चुके हैं सभी सीटों पर रुझान