Assembly Election Result 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना समेत चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के रुझान 8 बजे से आना शुरू हो गए हैं. जल्द ही सभी सीटों को लेकर नतीजे भी सामने आ जाएंगे. लेकिन आम लोगों के लिए ये एक बड़ी समस्या होती है कि आखिर ऐसी कौन सी जगह है जहां पर वह एक क्लिक पर ही चारों विधानसभा चुनाव के ताजा नतीजे देख सकें. तो आपकी इस मुश्किल कम कर देते हैं. हम आपको बताएंगे कि कब, कहां और कैसे आप चारों विधानसभा चुनाव के सटीक नतीजे देख सकते हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सेमीफाइनल के रूप में देखे जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में चार राज्यों के नतीजे रविवार 3 दिसंबर को घोषित किए जा रहे हैं. लिहाजा लोगों की उत्सुकता है कि आखिर इन चार राज्यों में कौन बाजी मारेगा. मिजोरम राज्य के चुनाव नतीजे 4 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. इससे पहले आपको बता देते हैं कि आखिर आप कहां इन नतीजों को लाइव अपडेट के साथ देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें - रणभूमि राजस्थान! किसके सिर सजेगा सियासी ताज.. किसकी होगी शह, किसकी होगी मात... जानें
यहां देखें चार चुनावों के लाइव नतीजे
चार राज्यों में हुए चुनावों में वोटों की गिनती 8 बजे शुरू हो गई है. इसके साथ ही राजनीतिक दलों औऱ प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं. हर कोई अपनी-अपनी जीत की कामना कर रहा है. इस बीच आपको बता देते हैं कि आखिर इन चुनावों के नतीजे आप किस तरह देख सकते हैं. इन चुनावों के नतीजे देखने के लिए आप भारत चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट eci.gov.in पर नतीजे लाइव देख सकते हैं. साथ ही रियल इसके अलावा रियल टाइम में वेबसाइट पर भी आंकड़े देखे जा सकते हैं.
इन नतीजों के लिए आप newsnationtv.com पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां पर भी आपको चार राज्यों के चुनाव नतीजों की पल-पल की अपडेट देखने को मिल जाएगी.
ऐसे विजिट करें वेबसाइट
- चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर eci.gov.in पर जाना होगा
- इसके होम पेज पर आपको Election कैटेगरी पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आप मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना राज्यों के आइकन देख सकते हैं
- इनमें आपको जिस राज्य के नतीजे देखना है उस पर क्लिक करना होगा
- यहां पर आपको राज्य की निर्वाचन क्षेत्र के हिसाब से भी नतीजे देखने को मिलेंगे
Source : News Nation Bureau