Advertisment

Election Result: पश्चिम बंगाल में फिर टीएमसी की सरकार

देश के 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. देश में इस साल के पहले विधानसभा चुनावों के लिए 27 मार्च से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई थी.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
mamta benerjee

LIVE: किसको मिलेगी सत्ता की चाबी, चुनाव के सबसे तेज नतीजे यहां जानिए( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश के 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए मतगणना जारी है. यह विधानसभा चुनाव पश्चिम बंगाल, असम, केरल और तमिलनाडु के अलावा एक केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में हुए. इन राज्यों में चुनाव का परिणाम आज घोषित हो रहा है. अब तक के रुझानों के अनुसार, तमिलनाडु और पुुडुचेरी में सत्ता परिवर्तन होता नजर आ रहा है, जबकि पश्चिम बंगाल, केरल और असम में सत्तारूढ़ दलों की वापसी हो रही है. बता दें कि देश में इस साल के पहले विधानसभा चुनावों के लिए 27 मार्च से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई थी. मतदान अलग-अलग चरणों से गुजरते हुए 29 अप्रैल को संपन्न हुए. 

  • May 02, 2021 21:05 IST

    किसानों ने बॉर्डर पर मनाया जश्न, कहा, चुनाव परिणाम हमारी नैतिक जीत, भाजपा की राजनैतिक हार



  • May 02, 2021 19:51 IST

    केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार धर्मदाम विधानसभा क्षेत्र से जीते



  • May 02, 2021 18:40 IST

    नंदीग्राम की मतगणना प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, अटकलें न लगाएंः टीएमसी



  • May 02, 2021 18:23 IST

    दीदी ने हार स्वीकारी औऱ नंदीग्राम का जनादेश बताया



  • May 02, 2021 17:24 IST

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदी ग्राम से चुनाव हारी, सुवेंदु अधिकारी 1622 वोटों से जीतेः अमित मालवीय



  • May 02, 2021 17:21 IST

    बंगाल में मतगणना के बीच आरामबाग में बीजेपी दफ्तर में आग लगी दी गई है. 



  • May 02, 2021 17:07 IST

    बंगाल में टीएमसी की जीत के बाद ममता बनर्जी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही हैं. 



  • May 02, 2021 16:42 IST

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी है.



  • May 02, 2021 16:35 IST

    नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने सुवेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से हराया.



  • May 02, 2021 16:24 IST

    चुनाव नतीजों को लेकर राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी को बधाई दी है.



  • May 02, 2021 16:17 IST

    चुनाव नतीजों पर संजय निरुपम ने अपनी ही पार्टी कांग्रेस को घेरा है.



  • May 02, 2021 16:17 IST

    ममता बनर्जी ने स्पष्ट संदेश भेजा है कि मोदी और अमित शाह अजेय नहीं हैं, उन्हें भी हराया जा सकता है- संजय राउत



  • May 02, 2021 15:36 IST

    बंगाल में चुनाव नतीजों को लेकर ममता बनर्जी कुछ देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.



  • May 02, 2021 15:34 IST

    बंगाल की नंदीग्राम सीट पर फिर ममता बनर्जी पीछे हो गई है. सुवेंदु अधिकारी 6 वोटों से आगे चल रहे हैं.



  • May 02, 2021 14:50 IST

    कोलकाता में टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर के बाहर हंगामा किया है.



  • May 02, 2021 14:28 IST

    टीएमसी की जीत को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत का बड़ा हमला. बोलीं- लगता है बंगाल में हिंदू बहुमत में नहीं बचे.



  • May 02, 2021 14:06 IST

    बंगाल की नंदीग्राम सीट पर सुबह से पीछे चल रहीं ममता बनर्जी ने अब बढ़त बना ली है.



  • May 02, 2021 13:57 IST

    अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, शरद पवार ने बंगाल में टीएमसी के प्रदर्शन को लेकर ममता बनर्जी को बधाई दी है.



  • May 02, 2021 13:56 IST

    बंगाल में अब तक के रुझानों में बंपर लीड मिलने पर टीएमसी को बधाई देने का सिलसिला शुरू.



  • May 02, 2021 13:39 IST

    बंगाल में विधानसभा चुनाव का पहला नतीजा आया. सिलीगुड़ी से बीजेपी के शंकर घोष ने जीते.



  • May 02, 2021 13:19 IST

    बंगाल की नंदीग्राम सीट पर बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी की बढ़त 9000 वोटों की हो गई है.



  • May 02, 2021 13:01 IST

    जीत के जश्न को लेकर चुनाव आयोग सख्त है. आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी है.



  • May 02, 2021 13:00 IST

    चुनाव आयोग की रोक के बावजूद कई जगहों पर जीत का जश्न मनाया जा रहा है. 



  • May 02, 2021 12:44 IST

    रुझानों में तृणमूल कांग्रेस को बंपर लीड से ममता बनर्जी की पार्टी में जश्न शुरू हो गया है.



  • May 02, 2021 12:21 IST

    तमिलनाडु की कोलाथुर विधानसभा सीट से डीएमके के अध्यक्ष एमके स्टालिन आगे चल रहे हैं. 



  • May 02, 2021 12:03 IST

    मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग आज 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.



  • May 02, 2021 11:52 IST

    नंदीग्राम सीट पर सुवेंदु अधिकारी 5वें राउंड के बाद भी आगे चल रहे हैं. ममता बनर्जी लगातार पिछड़ी हैं.



  • May 02, 2021 11:23 IST

    बंगाल की नंदीग्राम सीट से टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी 5000 मतों से पीछे चल रही हैं.



  • May 02, 2021 11:23 IST

    बंगाल की टॉलीगंज सीट से बीजेपी के सांसद बाबुल सुप्रियो 14 000 मतों से पीछे चल रहे हैं. 



  • May 02, 2021 11:22 IST

    अब तक रुझानों से तमिलनाडु-पुडुचेरी में सत्ता बदलाव के आसार, बाकी 3 राज्यों में सत्तारूढ़ दलों की वापसी के संकेत.



  • May 02, 2021 11:09 IST

    तमिलनाडु में सभी 234 सीटों के रुझान आ गए हैं. यहां DMK ने रुझानों में बहुमत हासिल किया है.



  • May 02, 2021 10:57 IST

    बंगाल के कई बड़े नेता रुझानों में पिछड़े हुए हैं. ममता बनर्जी, बीजेपी के बाबुल सुप्रियो, स्वपनदास गुप्ता, लॉकेट चटर्जी पीछे चल रहे हैं.



  • May 02, 2021 10:53 IST

    बंगाल की सभी 292 सीटों के रुझान आ गए हैं. 100 सीटें ऐसी हैं, जहां 1000 वोटों का अंतर है.



  • May 02, 2021 10:33 IST

    केरल की पलक्कड विधानसभा सीट से मेट्रोमैन ई. श्रीधरन आगे चल रहे हैं.



  • May 02, 2021 10:19 IST

    रूझानों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.



  • May 02, 2021 10:18 IST

    तमिलनाडु में रुझानों में फिलहाल डीएमके ने बहुमत हासिल कर लिया है.



  • May 02, 2021 10:16 IST

    केरल के अंदर रुझानों में लेफ्ट ने बहुमत हासिल कर लिया है. 



  • May 02, 2021 10:07 IST

    असम में विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.



  • May 02, 2021 10:04 IST

    सुबह 10 बजे तक असम में 66 सीटों पर बीजेपी और 29 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त है.



  • May 02, 2021 10:02 IST

    सुबह 10 बजे तक केरल में एलडीएफ 82 सीटों पर आगे चल रही है. यूडीएफ को 54 सीटों पर बढ़त मिली है.



  • May 02, 2021 10:02 IST

    सुबह 10 बजे तक पुडुचेरी में एनडीए 9 सीटों पर आगे है, जबकि यूपीए 5 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.



  • May 02, 2021 10:01 IST

    सुबह 10 बजे तक तमिलनाडु में डीएमके 131 सीटों और एडीएमके 88 सीट पर आगे चल रही है. 



  • May 02, 2021 09:57 IST

    रुझानों में टीएमसी ने बंगाल में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. 161 सीट पर टीएमसी आगे है.



  • May 02, 2021 09:24 IST

    केरल में बीजेपी के ई श्रीधरन ने बढ़त बनाई है.



  • May 02, 2021 09:23 IST

    बंगाल की नंदीग्राम सीट से ममती बनर्जी पीछे चल रही हैं. बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी को बढ़त.



  • May 02, 2021 09:18 IST

    बंगाल में 200 सीटों के रुझान आए. टीएमसी 102 और बीजेपी 95 सीटों पर आगे.



  • May 02, 2021 09:02 IST

    9 बजे तक केरल में एलडीएफ 21 सीटों पर आगे चल रही है. यूडीएफ को 7 सीटों पर बढ़त मिली है.



  • May 02, 2021 09:01 IST

    9 बजे तक पुडुचेरी में एनडीए 5 सीटों पर आगे है, जबकि यूपीए को एक सीट पर बढ़त है. 



  • May 02, 2021 09:01 IST

    9 बजे तक तमिलनाडु में डीएमके 34 सीटों और एडीएमके 30 सीट पर आगे चल रही है. 



  • May 02, 2021 08:59 IST

    9 बजे तक असम में बीजेपी 22 सीटों पर आगे है तो कांग्रेस 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.



assembly-election-results assembly-election-results-2021 vidhan-sabha-chunav-results विधानसभा-चुनाव-नतीजे विधानसभा-चुनाव-रिजल्ट assembly-election-results-latest-news
Advertisment
Advertisment
Advertisment