Assembly Election: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज यानी 17 नवंबर को सभी विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. आम मतदाताओं के साथ भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार मतदान के लिए केंद्र पर पहुंच रहे हैं. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान सात नवंबर को हो चुका है. आज दूसरे चरण की 70 सीटों पर मतदान हो रहा है. वहीं एमपी की 270 सीटों पर मतदान हो रहा है. एमपी में 2 हजार 533 उम्मीदवारों और छत्तीसगढ़ में 958 उम्मीदवारों की किस्मत का निर्णय आज ईवीएम में कैद हो जाएगी. 64 हजार 626 पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिए गए हैं.
#WATCH | On being asked about the CM face, Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan says "This is not important to me. Our party makes the decision on who has to work where. We don't think about ourselves, our mission is to work for the development of the country and Madhya… pic.twitter.com/DVQ9ZaItGN
— ANI (@ANI) November 17, 2023
बड़ी संख्याओं में महिलाओं ने सीएम को घेर लिया
सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे. उन्होंने सीहोर जिले के आदर्श मतदान केंद्र ग्राम जैत के शासकीय माध्यमिक शाला भवन में वोटिंग की. मतदान देने से पहले सीएम शिवराज ने मां नर्मदा की पूजा अर्चना की. उन्होंने जैत गांव के मंदिर में पहुंचकर भगवान से प्रार्थना की. उनके साथ पत्नी साधना सिंह भी थीं. इस दौरान मंदिर के बाहर बड़ी संख्याओं में महिलाओं ने सीएम को घेर लिया. उनके माथे पर तिलक लगाया. इस दौरान सीएम ने लाडली बहनों को गले लगा आभार व्यक्त किया.
#WATCH | Madhya Pradesh Election| Chhindwara, Madhya Pradesh: State Congress president and party's candidate from Chhindwara, Kamal Nath says, "There's a lot of excitement among the voters in Madhya Pradesh. They want to keep their future secured... They distributed liquor and… pic.twitter.com/HR7QI2VCBB
— ANI (@ANI) November 17, 2023
शिकारपुर में मतदान करने पहुंचे कमलनाथ
इस बीच पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने बेटे नकुलनाथ और बहू प्रिया नाथ के संग शिकारपुर में मतदान करने पहुंचे. यहां पर कमलनाथ ने वोटिंग से पहले शिकारपुर स्थित मंदिर में पहुंचकर पूजन किया. इसके बाद वे सौंसर विधानसभा के ग्राम शिकारपुर में वोटिंग करने के लिए पहुंचे.
#WATCH | Madhya Pradesh Elections | Union Minister and BJP candidate from Narsinghpur, Prahlad Singh Patel casts his vote at a polling booth here. pic.twitter.com/CGsGeqjFzm
— ANI (@ANI) November 17, 2023
महिला मतदाता भाजपा को जीत दिलाएंगी- प्रह्लाद पटेल
केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रह्लाद पटेल ने शुक्रवार को मतदान किया. उन्होंने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि मैं मध्य प्रदेश की जनता से 100 फीसदी वोटिंग का लक्ष्य छूने का आग्रह करता हूं. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि विकास के लिए मिलकर वोट करना चाहिए. इस दौरान प्रह्लाद पटेल का दावा है कि राज्य में पांचवीं बार पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, कि इस बार कमल नाथ हार रहे हैं. भाजपा सभी सातों सीट पर जीत हासिल करेगी. 2003 में भाजपा 173 सीटों पर विजय हुई. महिला मतदाता इस बार भाजपा को जीत दिलाएंगी. महिला मतदाता ही स्विंग वोटर्स हैं.
#WATCH | Madhya Pradesh Elections | Congress candidate from Rau, Jitendra (Jitu) Patwari and his mother cast their votes at a polling booth in Indore. pic.twitter.com/birpfLI0hK
— ANI (@ANI) November 17, 2023
मध्य प्रदेश चुनाव में राऊ से कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र (जीतू) पटवारी और उनकी मां ने इंदौर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया
चित्रकूट 61 के मतदान केंद्र 78 पर पद्म विभूषित जगत गुरु रामभद्राचार्य मतदान करने पहुंचे.
#WATCH | After casting his vote, Union Minister and BJP leader Jypotiraditya Scindia says "I am confident the people of the state will secure their growth and development by giving full majority to the BJP. I am not giving any numbers but we will form our govt in Madhya Pradesh.… pic.twitter.com/V5CNFuHKOG
— ANI (@ANI) November 17, 2023
डबल इंजन की सरकार बनाने जा रहे: सिंधिया
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योपोतिरादित्य सिंधिया ने गुना विधानसभा सीट से वोट डाला. उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि राज्य के लोग भाजपा को पूर्ण बहुमत दिलाएंगे. इसके साथ अपना विकास सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा, कि वे कोई संख्या नहीं दे रहे हैं, लेकिन हम मध्यप्रदेश में अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं. हम पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाएंगे.
Source : News Nation Bureau