Assembly Elections Results 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग सामने आ चुके हैं। वोटों की गिनती जारी है. बीते एक महीने में पांच राज्यों में सरकार बनाने के लिए करोड़ों लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हजारों उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया. मतगणना के साथ ही ना सिर्फ उम्मीदवारों बल्कि, राजनीतिक दलों का भविष्य भी आज तय हो जाएगा. राजस्थान की 199, मध्य प्रदेश की 230, छत्तीसगढ़ की 90 और तेलंगाना की 119 सीटों के नतीजे लगभग आ चुके हैं. जबकि पांचवें राज्य मिजोरम की 40 सीटों पर मतगणना 4 दिसंबर (सोमवार) को की जाएगी. मतगणना केंद्रों पर चुनाव आयोग की टीमों के साथ-साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए . राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को वोट डाले गए. राज्य के कुल 1875 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद है. इनमें 114 मुस्लिम उम्मीदवार भी शामिल.
ये भी पढ़ें: रणभूमि राजस्थान! किसके सिर सजेगा सियासी ताज.. किसकी होगी शह, किसकी होगी मात... जानें सबकुछ
किसके सिर सजेगा मध्य प्रदेश का ताज?
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान हुआ था. राज्य की ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस-भाजपा का आमने-सामने का मुकाबला था. हालांकि इस चुनाव में मतदान पिछले बार की तुलना में 1.52 प्रतिशत ज्यादा हुआ है, यानी इस बार विधानसभा चुनाव 2023 में 77.15 प्रतिशत मतदान हुआ है. राज्य में कुल पुरुष मतदाताओं में से 78.21 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि कुल पात्र महिलाओं में से 76.03 प्रतिशत वोट दिए.
ये भी पढ़ें: MP Election: मध्य प्रदेश का बाजीगर कौन? बीजेपी या कांग्रेस... यहां समझिए सारा सियासी गुणा-भाग
-
Dec 04, 2023 00:06 ISTराजस्थान में बीजेपी ने 115 सीटें जीतीं
राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना पूरी होने के बाद बीजेपी ने 115 सीटें और कांग्रेस ने 69 सीटें जीतीं.
After the completion of the counting of votes for Rajasthan Assembly Elections, BJP won 115 seats and Congress won 69 seats. pic.twitter.com/Pk6IUS7aVv
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
Dec 04, 2023 00:05 ISTतेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी ने 8 सीटें जीतीं
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती पूरी होने के बाद कांग्रेस ने 64 सीटें, भारत राष्ट्र समिति ने 39 सीटें, भारतीय जनता पार्टी ने 8 सीटें और एआईएमआईएम ने 7 सीटें जीतीं.
-
Dec 03, 2023 22:22 ISTभूपेश बघेल ने अपना इस्तीफा सौंपा
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद यहां के सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
Chhattisgarh CM and Congress leader Bhupesh Baghel hands over his resignation to the Governor following the defeat of Congress in Chhattisgarh pic.twitter.com/VT5Av4wDQZ
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 19:57 IST
विधानसभा चुनाव के नतीजों ने सकारात्मक ऊर्जा का एक ऐसा प्रभाव तैयार किया है. जिससे नई इनर्जी बनी है. हमें हर एक को जोड़कर रखना है. हमें एक को मिलाना है. बीजेपी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बढ़ गई है.
-
Dec 03, 2023 19:54 IST
देशवासियों आपके सपने मेरे संकल्प है. भारत आज तेजी से बदल रहा है. देश का इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से बदल रहा है. हर क्षेत्र में आज भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. मोदी की गारंटी देश की सफलता की गारंटी है. हमारे लिए दल से बड़ा देश है.
-
Dec 03, 2023 19:53 ISTआज हर गरीब कह रहा है- वो खुद जीता है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज हर गरीब कह रहा है- वो खुद जीता है. आज हर वंचित के मन में भावना है वो खुद जीता है.आज हर किसान यही सोच रहा है. वो खुद जीता है.आज हर आदिवासी भाई-बहन ये सोचकर खुश है कि वो खुद जीता है. आज हर एक फर्स्ट टाइम वोटर गर्व से कह रहा है कि वो खुद जीता है.इस जीत में हर महिला अपनी जीत देख रही है. इस जीत में बेहतर भविष्य का सपना देखने वाला हर युवा अपनी जीत देख रहा है. हर वो नागरिक इसे अपनी सफलता समझ रहा है. जो 2047 में भारत को एक विकसित राष्ट्र देखना चाहता है.
-
Dec 03, 2023 19:48 ISTघमंडिया गठबंधन पर पीएम मोदी का वार
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव नतीजे कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन के लिए सबक है. देश की जनता का दिल जीतने के लिए राष्ट्र सेवा का जज्बा होना चाहिए. और घमंडिया गठबंधन में ये चीज रत्तीभर नजर नहीं आता. गाली गलोच, निराशा, निगेटिविटी मीडिया में हेडलाइंस बन सकती है, लेकिन जनता के दिल में जगह नहीं बना सकती. पीएम ने विपक्षी दलों को चेतावनी दी कि आप सुधर जाइए वरना जनता चुन चुनकर आपको साफ कर देगी. कांग्रेस और उनके साथियों को विनम्रता पूर्वक सलाह है कि ऐसी राजनीति ना करें जो देशविरोधी ताकत को मजबूत करे, देशविरोधी कामों में लगे लोगों का समर्थन करें.
-
Dec 03, 2023 19:43 ISTभ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति बन रही- पीएम मोदी
देश के युवाओं को बीजेपी पर भरोसा है. देश के युवा बीजेपी के हितैषी हैं. भारत का मतदाता जानता है कि स्वार्थ क्या है जनहित और राष्ट्रहित क्या है. दूध और पानी का मतलब जानता है. चुनाव जीतने के लिए मतदाता हवा हवाई वादों को पसंद नहीं करते. मतदाताओं को जीतने के लिए विश्वास और भरोसा चाहिए. भारत का वोटर जानता है कि देश आगे बढ़ेगा तो हम आगे बढ़ेंगे. इस जीत से दुनिया में भरोसा बढ़ेगा. साथियों आज के जनादेश ने ये साबित किया है कि भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद को लेकर देश के भीतर देश के हर नागरिक के दिल में जीरो टॉलरेंस की नीति बन रही है. देश को लगता है कि इन तीन बुराइयों को खत्म करने में अगर कोई प्रभावी है तो बीजेपी है. बीजेपी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जो अभियान छेड़ रखा है, उसका पूरा समर्थन मिल रहा है.
-
Dec 03, 2023 19:38 ISTदेश में चार जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में समाज को जातियों में बांटने की खूब कोशिश हुई. लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में चार जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं. ये हैं हमारी नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और गरीब परिवार. इन चार जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है. आज बड़ी संख्या में ओबीसी और आदिवासी इसी जाति में आते हैं.
-
Dec 03, 2023 19:36 ISTतेलंगाना में बीजेपी का ग्राफ लगातार बढ़ रहा- पीएम मोदी
मैं भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करूंगा जिन्होंने भाजपा और कमल के प्रति निष्ठा, समर्पण अतुलनीय है. आपने पूरी ईमादारी से जन जन तक पहुंचाया है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने जिस प्रकार नीति रणनीति को अमल में लाए उसका परिणाम दिखा. चुनाव के दौरान उनके घर में एक घटना घटी इसके बावजूद वो दिन रात डटे रहे. साथियों राजनीति के इतने वर्षों में मैं हमेशा भविष्यवाणियों से दूर रहा हूं लेकिन इस बार चुनाव में मैंने अपना ही नियम तोड़ा है मैं राजस्थान में भविष्यवाणी की थी कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार लौटकर नहीं आएगी मैं भविष्य देखा नहीं हूं लेकिन मेरा राजस्थान के लोगों पर भरोसा थावहां की जनता पर भरोसा था.
मध्य प्रदेश की जनता ने भी हमें दिखाया है भाजपा की सेवा भाव का कोई विकल्प नहीं है... दो दशक से वहां पर भाजपा की सरकार है और इतने वर्षों के बाद भी भाजपा पर भरोसा लगातार मजबूत ही हो रहा है. मैं तेलंगाना की जनता का अभी विशेष आभार व्यक्त करता हूं..
हर चुनाव में तेलंगाना की जनता ने भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ाया है.. मैं तेलंगाना के लोगों को यह विश्वास दिलाता हूं कि बीजेपी आपकी सेवा में कोई कौर कसर नहीं छोड़ेगी.इन परिणामों की गूंज अब दूर तक जाएगी.. पूरी दुनिया में इन परिणामों की गूंज सुनाई देगी... यह चुनाव परिणाम भारत के विकास का भरोसादुनिया के भरोसे को और मजबूती देगा.. यह चुनाव परिणाम दुनिया भर के निवेशकों में नया उत्साह देगा... आजादी के अमृत काल में विकसित भारत का जो संकल्प हमने लिया है उसे दुनिया देख रही है.
-
Dec 03, 2023 19:32 ISTआज हर वोटर गर्व महसूस कर रहा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आवाज तेलंगाना तक पहुंचनी चाहिए. देश की नारी शक्ति को अभिनंदन. नारी शक्ति ने देश में परचम लहराया इस चुनाव में महिला ने आपने जो जीत दी उससे मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई. नारी सुरक्षा की सबसे बड़ी गारंटी है. इस जीत में हर नागरिक एक सपना देख रहा था. आज हर वोटर गर्व महसूस कर रहा है. नारी शक्ति वंदन से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा. पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब हर गारंटी पूरा होना है. आदिवासी समाज आज विकास के लिए आकांक्षी है उन्हें भरोसा है कि इस आकांक्षा को पूरा सिर्फ भाजपा ही कर सकती है.
-
Dec 03, 2023 19:25 ISTये ईमानदारी, पारदर्शिता की जीत- पीएम मोदी
दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये ईमानदारी, पारदर्शिता की जीत है. सुशासन की जीत हुई है. अब मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है. मैं जनता के सामने नतमस्तक हूं. चुनाव में जातियों में बांटने की कोशिश की गई.मेरे लिए चार जातियां है बड़ी गरीब, वंचित जीत महसूस कर रहा है. हर महिला की जीत है.
-
Dec 03, 2023 19:17 ISTयह ऐतिहासिक जीत- पीएम मोदी
भाजपा हेडक्वॉर्टर से PM मोदी ने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत है. ये विकसित भारत के लक्ष्य की जीत है.
-
Dec 03, 2023 19:15 ISTपीएम मोदी का भाजपा मुख्यालय में भव्य स्वागत
भाजपा मुख्यालय पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का वहां पहले से मौजूद जे.पी.नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वागत किया.
-
Dec 03, 2023 18:41 ISTगहलोत राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने राजभवन पहुंचे
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने राजभवन पहुंचे. BJP ने 104 सीटें जीतीं और फिलहाल 11 सीटों पर आगे चल रही है.
#WATCH | Jaipur: Rajasthan CM Ashok Gehlot arrives at Raj Bhawan to tender his resignation to the Governor
BJP won 104 seats and is currently leading on 11 seats.
#RajasthanElection2023 pic.twitter.com/i4GW7HK2VB
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 18:17 ISTबीजेपी मुख्यालय पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं. तीन राज्यों में मिली प्रचंड जीत के बाद पार्टी अध्यक्ष नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले पार्टी मुख्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत किया.
#WATCH | Celebrations underway at the BJP headquarters in Delhi as the party leads in Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Rajasthan elections
BJP National President JP Nadda arrived here. pic.twitter.com/EjLtigIiUw
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 18:11 ISTबीजेपी दफ्तर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
तीन राज्यों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. केंद्रीय गृह मंत्री दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं. जहां कुछ देर में वह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah arrives at the party headquarters in Delhi as the party leads in Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Rajasthan elections
#ElectionResults pic.twitter.com/eLzikuDL48
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 17:52 ISTहम जनादेश को स्वीकार करते हैं- बोले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "हम विनम्रतापूर्वक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के जनादेश को स्वीकार करते हैं. विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. मैं तेलंगाना के लोगों का बहुत आभारी हूं..."
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं - विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी।
तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद - प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे।
सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 17:21 IST"राजस्थान में हार का विश्लेषण करेगी कांग्रेस"
राजस्थान में बीजेपी को बंपर बहुमत मिला है. जबकि कांग्रेस को सस्ता से बेदखल कर दिया. राजस्थान के निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, "हमने कोई कसर नहीं छोड़ी, हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार थे. हमने सोचा था कि लोग हमारी मौजूदा योजनाओं के आधार पर हमें वोट देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हम इसका विश्लेषण करेंगे."
#WATCH | Delhi: On BJP's lead in Rajasthan, CM Ashok Gehlot says "We did not leave any stone unturned and were fully prepared for the elections. We thought people would vote for us based on our current schemes but that did not happen. We will analyse this. I thought people would… pic.twitter.com/qOtStWHeZ3
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 17:11 ISTतेलंगाना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने किया क्या कहा?
चार राज्यों में से तीन में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. जबकि तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिला है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक ट्वीट किया. शाह ने लिखा, "उत्साहजनक समर्थन के लिए तेलंगाना के लोगों का आभार. पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा तेलंगाना के विकास की दिशा में काम करना जारी रखेगी. लोगों के समर्थन से, हम निश्चित रूप से तेलंगाना को एक समृद्ध राज्य बनाएंगे. मेरा हार्दिक धन्यवाद."
Union Home Minister Amit Shah tweets, "Gratitude to Telangana people for encouraging support. Under PM Narendra Modi Ji's leadership the BJP will continue to work towards the development of Telangana. With people's support, we will certainly make Telangana a prosperous state. My… pic.twitter.com/u5MdAD6bFN
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 17:06 ISTसचिन पायलट ने टोंक की जनता का जताया आभार
राजस्थान में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, सचिन पायलट ने टोंस सीट से दर्ज की. टोंक की जनता का आभार जताते हुए सचिन पायलट ने ट्वीट किया-
"एक बार फिर मुझे क्षेत्र के मतदाताओं ने आशीर्वाद दिया है और यहाँ से कांग्रेस की बड़ी जीत दर्ज कराई है.
ये जीत टोंक विधानसभा की जनता और कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूँ. आपके समर्थन और सहयोग का हार्दिक आभार.
आप सबके सहयोग से टोंक में विकास की गति लगातार जारी रहेगी.टोंक की समस्त जनता का आभार"
एक बार फिर मुझे क्षेत्र के मतदाताओं ने आशीर्वाद दिया है और यहाँ से कांग्रेस की बड़ी जीत दर्ज कराई है।
ये जीत टोंक विधानसभा की जनता और कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूँ। आपके समर्थन और सहयोग का हार्दिक आभार।
आप सबके सहयोग से टोंक में विकास की गति लगातार जारी रहेगी।टोंक की…
— Sachin Pilot (@SachinPilot) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 16:41 ISTतीन राज्यों में जीत पर क्या बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने तीन राज्यों में मिली जीत पर खुशी जताई. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा,
जनता-जनार्दन को नमन!
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा
@BJP4India
में है.भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं.
मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे.
इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है. भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है.
हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. हमें ना रुकना है, ना थकना है. हमें भारत को विजयी बनाना है. आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है.
जनता-जनार्दन को नमन!
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा @BJP4India में है।
भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 16:38 ISTराजस्थान में अशोक गहलोत ने स्वीकार की हार
राजस्थान में कांग्रेस को मिली हार को लेकर अशोक गहलोत ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है. यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे."
"मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं. मेरी उनको सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए इसका मतलब ये नहीं कि वो सरकार में आने के बाद काम ही ना करें. OPS, चिरंजीवी सहित तमाम योजनाएं एवं जो विकास की रफ्तार इन पांच सालों में राजस्थान को हमने दी है वो इसे आगे बढ़ाएं."
"मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस चुनाव में पूरी मेहनत की एवं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारे ऊपर विश्वास किया."
राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है। यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे।
मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं। मेरी उनको सलाह है…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 16:31 ISTकांग्रेस ने बुलाई विधायकों की बैठक
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद कांग्रेस ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है. राजस्थान कांग्रेस के अध्यश्र गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है, ''परसों हम जयपुर में विधायक दल की बैठक बुला रहे हैं.''
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: State Congress president Govind Singh Dotasra says, "A day after tomorrow, we are calling a meeting of the legislative party in Jaipur." pic.twitter.com/5nsgmM5a6Q
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 16:27 ISTजयपुर: पार्टी दफ्तर पहुंची वसुंधरा राजे
राजस्थान में बीजेपी को मिले भारी बहुमत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जयपुर में पार्टी दफ्तर पहुंचीं.
#WATCH | Former CM and BJP leader Vasundhara Raje arrives at the party's office, in Jaipur pic.twitter.com/tEDumFjcjv
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 16:23 ISTकांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने तेलंगाना की जनता का जताया आभार
तेलंगाना में कांग्रेस के बहुमत का आंकड़ा पार करने के बाद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राज्य की जनता का आभार जताया. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, "तेलंगाना की जनता से हमें जो जनादेश मिला है, उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. मैं उन सभी को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने छत्तीसगढ़, एमपी और राजस्थान में हमारे लिए वोट किया. इन तीन राज्यों में हमारा प्रदर्शन निस्संदेह निराशाजनक रहा है, लेकिन दृढ़ संकल्प के साथ, हम इन तीन राज्यों में खुद को पुनर्निर्माण और पुनर्जीवित करने के अपने मजबूत संकल्प लेते हैं."
Congress president Mallikarjun Kharge tweets "I thank the people of Telangana for the mandate we have received from them. I also thank all those who voted for us in Chhattisgarh, MP and Rajasthan. Our performance in these three states have no doubt been disappointing, but with… pic.twitter.com/TgMqAsPTeQ
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 16:16 ISTतेलंगाना में कांग्रेस की जीत पर क्या बोले माणिकराव ठाकरे
कांग्रेस के तेलंगाना माणिकराव ठाकरे कहा, ''आज कांग्रेस तेलंगाना में सरकार बनाने जा रही है. तेलंगाना के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने समर्थन किया और कांग्रेस को जीत की ओर ले गए.
#WATCH | Hyderabad: Congress Telangana in charge Manikrao Thakare says, "Today Congress is going to form the govt in Telangana...The workers and leaders of Telangana supported and took Congress towards the win..." pic.twitter.com/b0TliYMJfF
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 16:06 ISTMP: शाजापुर में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
मध्य प्रदेश में बीजेपी भारी सीटों के साथ आगे चल रही है. इसी बीच खबर आई है कि मध्य प्रदेश के शाजापुर में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है. पुलिस ने भीड़ तो तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया है.
#WATCH | A clash broke out between BJP and Congress workers in Madhya Pradesh's Shajapur; police used lathi charge to disperse them.
More details awaited. pic.twitter.com/lXBEtzumme
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 16:01 ISTकांग्रेस के दावे खोखले साबित हुए: विजय बघेल
छत्तीसगढ़ में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. पाटन से बीजेपी प्रत्याशी और सांसद विजय बघेल ने कहा कि, ''मैंने कहा था कि बीजेपी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और वो आज दिख रहा है. कांग्रेस के दावे खोखले हो गए हैं, ये साफ है. बीजेपी को जनता का आशीर्वाद मिला है.''
#WATCH | Durg: BJP Candidate from Patan and MP Vijay Baghel says, "I had told that BJP will form the govt with a huge majority and that's visible today...Congress' claims have become hollow, that is clear. BJP has got people's blessings. People were living in an atmosphere of… pic.twitter.com/n0cQNdZY7s
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 15:48 ISTपीएम मोदी पूरे भारत के मन में हैं- साध्वी प्रज्ञा सिंह
तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत पर पार्टी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि, ''पीएम मोदी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मन में हैं, ये साफ है. पीएम मोदी पूरे भारत के मन में हैं. बीजेपी को विकास के लिए वोट मिला है, भाजपा को महिलाओं के सम्मान, देश की सुरक्षा के लिए वोट मिला है.''
#WATCH | Bhopal: BJP MP Sadhvi Pragya Singh Thakur says, " PM Modi is in the mind of Madhya Pradesh, Rajasthan and Chhattisgarh, this is clear. PM Modi is there in the mind of the whole India, this is also clear and that's why BJP has got votes for development, BJP has got votes… pic.twitter.com/QDr0DBqybH
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 15:43 ISTलोगों को पीएम मोदी पर भरोसा- धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "लोगों को पीएम मोदी पर भरोसा है और यह (चुनाव नतीजे) इसका सबूत है. पीएम मोदी की गारंटी काम कर गई है."
#WATCH | Angul, Odisha: Union Minister Dharmendra Pradesh says, "...People have faith in PM Modi and this (election results) is the proof. PM Modi's guarantee has worked..." pic.twitter.com/KCTD7KhNF7
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 15:40 ISTराजस्थान और मध्य प्रदेश की 30 सीटों के नतीजे आए, बीजेपी ने 21 पर दर्ज की जीत
चार राज्यों के विधानसभा चुनावी के वोटों की गिनती जारी है. राजस्थान की 25 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. जिसमें बीजेपी ने 17 सीटें जीत ली हैं, जबकि कांग्रेस ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं दो सीटें अन्य के खाते में गई हैं. जबकि मध्य प्रदेश की पांच सीटों के नतीजे आ चुके हैं. जिनमें से चार सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है तो वहीं एक सीट अन्य के खाते में गई है. तेलंगाना की 6 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. जिसमें चार सीटें कांग्रेस को मिली है तो वहीं दो सीटों पर बीआरएस ने जीत दर्ज की है. वहीं छत्तीसगढ़ में अभी तक किसी भी सीट के नतीजे नहीं आए हैं.
-
Dec 03, 2023 15:26 ISTबीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज के पोस्टर चढ़ाया दूध
भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं जमकर जश्न मना रहे हैं. इसी बीजेपी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भगवान हनुमान के रूप में चित्रित एक पोस्टर पर दूध चढ़ाकर जीत की खुशी मनाई.
#WATCH | Bhopal: BJP workers pour milk on a poster portraying Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan as Lord Hanuman as the party leads towards a landslide victory in the state pic.twitter.com/JHi638VZsq
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 15:22 ISTलोगों को पीएम मोदी पर भरोसा- सर्बानंद सोनोवाल
तीन राज्यों में बीजेपी की बंपर जीत पर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि, "लोगों को पीएम मोदी पर भरोसा है. आज के परिणाम से पता चल गया है. लोगों ने हमेशा पीएम मोदी का समर्थन किया है."
#WATCH | Dibrugarh, Assam: Union Minister Sarbananda Sonowal says, "...People have faith in PM Modi. The results today are the reality. People have always supported PM Modi..." pic.twitter.com/lhRcPqSrh7
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 15:19 ISTपीएम मोदी हमारी प्रेरणा- राज्यवर्धन सिंह राठौड़
राजस्थान में बीजेपी की जीत और झोटवाड़ा से अपनी जीत पर बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि, "मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं, जो हमारे नेता और प्रेरणा हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं, झोटवाड़ा और राजस्थान के लोगों को जिन्होंने विधायक के रूप में चुनकर मुझे राजस्थान की सेवा करने का मौका दिया."
#WATCH | #RajasthanElections2023 | BJP MP and candidate from Jhotwara, Rajyavardhan Singh Rathore says, "I thank PM Modi - who is our leader and inspiration - BJP workers, people of Jhotwara and Rajasthan who gave me this opportunity to serve Rajasthan after being elected as an… pic.twitter.com/UWXk0tm8jZ
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 15:15 ISTराजस्थान में हमारी शानदार जीत हुई- रविशंकर प्रसाद
राजस्थान की जीत पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, "मध्य प्रदेश में 18 साल की बीजेपी सरकार के बावजूद वह दो-तिहाई बहुमत हासिल कर पाई है. राजस्थान में हमारी शानदार जीत हुई है."
#WATCH | Delhi: BJP leader Ravi Shankar Prasad says, "...Despite 18 years of BJP govt in Madhya Pradesh, it has managed a 2/3rd majority...We have a grand victory in Rajasthan.." pic.twitter.com/4yfi8o5u2C
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 14:59 IST
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान की यह जो शानदार जीत है, यह प्रधानमंत्री मोदी जिनका मंत्र था- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, यह उसकी जीत है. उनकी दी हुई गारंटी की जीत है, यह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति की जीत है और यह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के कुशल नेतृत्व की जीत है...यह जीत जनता की है जिसने कांग्रेस को नकारते हुए भाजपा को अपनाने का काम किया है..."
-
Dec 03, 2023 14:52 IST
राजस्थान में भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों और विश्वास को जाता है. उसी का आशीर्वाद है कि भाजपा को ऐसी प्रचंड जीत मिल रही है... इसे मैं अपना सौभाग्य मानता हूं कि अभी तक हम नीति बनाते थे और फंड भेजते थे. अब हमें विधायक बनकर नीतियों को निष्पादित करने का भी मौका मिलेगा.
-
Dec 03, 2023 14:51 IST
मध्य प्रदेश में बीजेपी 162 सीट से आगे चल रही है जिसके मद्देनजर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, अश्विनी वैष्णव, नरेंद्र सिंह तोमर और राज्य भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की.
-
Dec 03, 2023 14:29 ISTदेश की जनता ने अपना मूड बता दिया- नितिन गडकरी
तीन राज्यों में बीजेपी को मिल रही जीत पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "देश की जनता ने इन चुनावों से अपना मूड बता दिया है. हमें राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अच्छी सफलता मिली. लोगों ने हमारी योजनाओं का समर्थन किया है. मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं."
#WATCH | On election results, Union Minister Nitin Gadkari says, "The people of the country have shown their mood through these elections. We got good success in Rajasthan, Chhattisgarh and Madhya Pradesh. People have supported our schemes. I thank PM Modi. party President JP… pic.twitter.com/zm79KXSH1b
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 14:27 ISTयह जीत हमारी लाडली बहना और पीएम मोदी को समर्पित- चौहान
भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "मैं यह जीत हमारी लाडली बहना और पीएम मोदी को समर्पित करता हूं. हम मध्य प्रदेश को आगे ले जाएंगे..."
#WATCH | Bhopal: "I dedicate this win to our Ladli Behnas and PM Modi. We will take Madhya Pradesh forward...," says Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan to party workers as the party leads towards a landslide victory in the state pic.twitter.com/8fs1ujFO6X
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 14:25 ISTकांग्रेस ने कड़ी मेहनत की- अजय राय
तीन राज्यों में कांग्रेस को मिलती दिख रही करारी हार पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, "कांग्रेस ने कड़ी मेहनत की और इसका असर दिखना चाहिए था, कुछ लोग जो दूसरे राज्यों में बीजेपी की 'बी' टीम के रूप में काम कर रहे हैं, उसका असर नतीजों पर पड़ा है..."
#WATCH | Uttar Pradesh Congress chief Ajay Rai on the party's performance in Assembly elections
"Congress worked hard and its effect should have been seen. With some people who are working as the 'B' team of BJP in other states, it has affected the results...." pic.twitter.com/fny3L7ML1S
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 14:12 ISTजयपुर में कांग्रेस कार्यालय में पहुंचे पीएम गहलोत
राजस्थान के निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे.
#WATCH | Rajasthan CM Ashok Gehlot arrives at the Congress office in Jaipur pic.twitter.com/B21pov5OXY
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 14:09 ISTहम अपनी सभी गारंटी पूरी करेंगे- शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश में बीजेपी की जीत का पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. इसी बीच राजधानी भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि हम अपनी सभी गारंटी पूरी करेंगे.
#WATCH | Bhopal: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan addresses the party workers as the party leads towards a landslide victory in the state
"We will fulfil all our guarantees..." he says pic.twitter.com/Cen9CZiE9O
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 14:05 ISTचार राज्यों के नतीजों पर क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती?
जम्मू-कश्मीर में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, "चुनाव में हार-जीत होती रहती है...मुझे उम्मीद है कि 2024 के चुनाव में नतीजे बेहतर होंगे."
#WATCH | Kupwara, J&K: PDP chief Mehbooba Mufti says, "Winning and losing in elections keep on happening... I am hopeful that in the 2024 elections, the results will be better." pic.twitter.com/7ey3YX2GvP
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 13:58 ISTलोगों ने नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया- स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर कहा कि, "नरेंद्र मोदी की गारंटी विकास की है. लोगों ने उनकी गारंटी पर जो भरोसा जताया. बीजेपी कार्यकर्ता होने के नाते हम उनके आभारी हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने साफ कहा था कि "मोदी मैजिक" परिणाम देगा और आज के नतीजे उसी का प्रतीक हैं."
#WATCH | On BJP's lead in Chhattisgarh, Madhya Pradesh and Rajasthan, Union Minister and party leader Smriti Irani says, "Narendra Modi's guarantee is about development. The trust people placed in his guarantee - as BJP workers we are thankful to them. BJP workers had clearly… pic.twitter.com/OXYeaOwM8q
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 13:55 ISTजनता ने पीएम मोदी को अपना आशीर्वाद दिया- पीयूष गोयल
तीन राज्यों में बीजेपी की बंपर बढ़त पर पार्टी नेता और कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, ''चार राज्यों के चुनावों में जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना आशीर्वाद दिया है. यह सामान्य जीत नहीं है. मध्य प्रदेश में बीजेपी को ऐतिहासिक बढ़त मिली. राजस्थान में सारे रुझान पीछे छूट गए और बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीत गई. छत्तीसगढ़ में भी हम पिछड़ गए लेकिन वहां बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की."
#WATCH | On BJP's lead in Chhattisgarh, Madhya Pradesh and Rajasthan, Union Minister and party leader Piyush Goyal says, "...people of four elections of the state have given their blessings to Prime Minister Modi. If you look at it closely, this is not an ordinary win. In Madhya… pic.twitter.com/H6GXZP91ZU
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 13:50 ISTहम राज्य में सुशासन और विकास सुनिश्चित करेंगे- दिया कुमारी
राजस्थान बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ जीत रही है. पार्टी की जीत पर पार्टी की विधायक उम्मीदवार दीया कुमारी ने कहा कि, "इस जीत का श्रेय पीएम मोदी, अमित शाह जी, जेपी नड्डा, राज्य के नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को जाता है. मोदी जी का जादू राजस्थान और एमपी और छत्तीसगढ़ में भी चला. हम राज्य में सुशासन और विकास सुनिश्चित करेंगे."
#WATCH | Rajasthan BJP MLA candidate Diya Kumari, in Jaipur says, "The credit for this win goes to PM Modi, Amit Shah ji, JP Nadda ji, state leaders and party workers. Modi ji's magic worked in Rajasthan and also MP & Chhattisgarh...We will ensure good governance and development… pic.twitter.com/3stn8l8Vj1
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 13:44 ISTकांग्रेस को मंथन करना चाहिए- तहसीन पूनावाला
तीन राज्यों में कांग्रेस को मिलती दिख रही करारी हार पर राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला ने कहा कि, "सबसे पहले, मैं कांग्रेस को तेलंगाना चुनाव जीतने पर बधाई देता हूं, लेकिन कांग्रेस को इस बात पर आत्ममंथन करने की जरूरत है कि वे छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में क्यों हारे. मुझे लगता है कि इसका सबसे बड़ा कारण सनातन धर्म को गाली देना और ओबीसी जनगणना के बारे में बात करना है.
#WATCH | Political analyst Tehseen Poonawalla says, "First of all, I would like to congratulate Congress on winning the Telangana elections. But Congress needs to introspect on why they lost in Chhattisgarh, Madhya Pradesh, and Rajasthan... I think the biggest reason for this… pic.twitter.com/2S9jjAYK2G
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
Dec 03, 2023 13:38 ISTकांग्रेस का कुशासन खत्म होने वाला है- अरुण साव
छत्तीसगढ़ में बीजेपी बहुत मत के आंकड़े से बहुत आगे चल रही है. छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि, "कांग्रेस का कुशासन खत्म होने वाला है. कमल खिलेगा. छत्तीसगढ़ विकास की राह पर आगे बढ़ेगा. छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी का भरोसा मिलेगा. रुझान हकीकत में बदलेंगे और हम रुझानों से ज्यादा सीटें जीतेंगे.
#WATCH | Chhattisgarh BJP President Arun Sao says, "The misgovernance of Congress is about to end. The lotus will bloom. Chhattisgarh will move forward on the path of development. Chhattisgarh will get the guarantee of PM Modi. The trends will be converted into reality and we… pic.twitter.com/USiokGjMWy
— ANI (@ANI) December 3, 2023