8 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आज यानि मंगलवार को नतीजे घोषित कर दिए गए. दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के गोपाल राय ने बीजेपी के नरेश गौर को हरा दिया है. दिल्ली चुनाव 2020 के शुरुआती रुझानों में सुबह 10.45 बजे तक बीजेपी को 3661 वोट मिले थे तो वहीं आप के खाते में 5655 वोट थे. दिल्ली में आम आदमी पार्टी एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.
दिल्ली की बाबरपुर विधानसभा सीट उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. दिल्ली चुनाव 2020 में आप ने गोपाल राय, बीजेपी ने नरेश गौर और कांग्रेस ने अंविक्षा त्रिपाठी जैन को मैदान में उतारा है. मौजूदा समय में इस सीट पर आम आदमी पार्टी के गोपाल राय विधायक हैं. गोपाल राय से पहले बाबरपुर सीट से बीजेपी के नरेश गौर 4 बार विधायक चुने जा चुके हैं.
नरेश गौर साल 1993, 1998, 2008 और 2013 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार रहते हुए यहां से विधायक चुने गए थे. 2003 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विनय शर्मा ने बीजेपी के नरेश गौर को हरा दिया था. बता दें कि 2013 में हुए चुनावों में गोपाल राय को बाबरपुर विधानसभा सीट पर करारी हार का सामना करना पड़ा था, वे बीजेपी के नरेश गौर और कांग्रेस के जाकिर खान के बाद तीसरे स्थान पर थे. हालांकि, 2015 चुनाव में AAP के गोपाल राय ने नरेश गौर से सत्ता छीन ली थी. गोपाल राय ने इस बार नरेश गौर को करीब 35 हजार वोटों के अंतर से हराकर सभी को हैरान कर दिया था.
आम आदमी पार्टी ने गोपाल राय पर जताया भरोसा
2015 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की वापसी हुई. आम आदमी पार्टी के गोपाल राय ने बीजेपी के नरेश गौर से सत्ता छीन ली. साल 2013 में हुए चुनाव में गोपाल राय को सिर्फ 25,723 वोट मिले और वे तीसरे स्थान पर रहे थे. 2013 में मिली करारी हार के बाद भी 2015 विधानसभा चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल ने उन पर भरोसा जताया. इस बार केजरीवाल और पार्टी के भरोसे पर खरा उतरते हुए उन्होंने 2015 चुनाव में 76,179 वोट हासिल किए.
2015 विधानसभा चुनाव में हुई थी 66.99 प्रतिशत वोटिंग
2015 विधानसभा चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1,92,358 है. जिनमें 105238 पुरुष और 87092 महिला मतदाता हैं. 2015 विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर 1,28,870 लोगों ने वोट डाला था. पिछले बार यहां कुल 66.99 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. 2015 विधानसभा चुनाव में इस सीट से कुल 13 उम्मीदवार मैदान में थे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी ने जीती थी 70 में से 67 सीटें
पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की 70 में से 67 सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई थी. बीजेपी को सिर्फ तीन सीटें ही मिलीं थीं, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था.
Source : News Nation Bureau