बाराचट्टी (Barachatti) विधानसभा सीट बिहार की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. इस सीट पर साल 2015 में राष्ट्रीय जनता दल ने जीत दर्ज की थी. बाराचट्ठी सीट गया जिले में आती है. साल 2015 में बाराचट्ठी में कुल 45 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. 2015 में राष्ट्रीय जनता दल से समता देवी ने लोक जन शक्ति पार्टी के सुधा देवी को 19126 वोटों के मार्जिन से हराया था.
इस संसदीय क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सांसद विजय कुमार हैं. इन्होंने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) के जीतन राम मांझी को 152426 से हराया था. साल 2010 के विधानसभा की बात करें तो बाराचट्टी से जेडीयू उम्मीदवार ज्योति देवी ने जीत हासिल की थी. उन्होंने आरजेडी की समता देवी को मात दी थीं. 23 हजार से ज्यादा वोटों से ज्योति देवी ने आरजेडी उम्मीदवार को हराया था.
इतने मतदाता है इस क्षेत्र
बाराचट्टी में कुल मतदाता की संख्या 224399 है. वहीं पुरुष मतदाता की संख्या 11837, जबकि महिला मतदाता 106027 है.
कब-कब कौन जीता
2015 समता देवी आरजेडी
2010 ज्योति देवी जेडीयू
2005 (अक्टूबर) जीतन राम मांझी जेडीयू
2005 (फरवरी) विजय कुमार आरजेडी
2003 समता देवी आरजेडी (उपचुनाव)
2000 भागवती देवी आरजेडी
1996 जीतन राम मांझी जनता दल (उपचुनाव)
1995 भागवती देवी जनता दल
1990 उमेश सिंह आईपीएफ
बाराचट्टी विधानसभा के चुनावी मुद्दे
बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र में आए दिन नक्सली घटना होती है. यह क्षेत्र आज भी पिछड़ेपन से जूझ रहा है. बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र में बाराचट्टी की तेरह, मोहनपुर की अठारह, जबकि नए परिसीमन के तहत पिछले चुनाव में जुड़े बोधगया की दस पंचायतें हैं.कई गांवों में अभी भी बिजली नहीं पहुंची. पीने का पानी नहीं है. सड़के भी सही स्थिति में नहीं है. क्षेत्र में कल कारखाना एवं समुचित रोजगार न मिल पाने के कारण लोग बड़े पैमाने पर पलायन कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau