बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. सभी सियासी दल दूसरे दल को मात देने की रणनीति बना रहे हैं. चाय की टपरी हो या गली का नुक्कड़, कोरोना के दौर में भी चुनावी चर्चाएं हर तरफ हैं. गोपालगंज के बरौली विधानसभा क्षेत्र में चुनावी चर्चाएं खूब हो रही हैं. यहां बीजेपी ने राम प्रवेश राय पर दांव लगाया है, जिनके सामने इस सीट पर बीजेपी की वापसी कराने की चुनौती होगी. जबकि उन्हें टक्कर देने के लिए महागठबंधन की ओर से राजद ने रेयाजुल फक राजू को मैदान में उतारा है. राजद के सामने भी यहां जीत को बरकरार रखने की चुनौती होगी.
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: LJP ने जारी की 53 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, देखें किसे-किसे मिला मौका
2015 में राजद ने किया था कब्जा
अगर पिछले चुनाव की बात करें तो यहां राजद ने अपना कब्जा किया था. राजद के मोहम्मद नेमातुल्लाह को 2015 के चुनाव में जीत मिली थी. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार राम प्रवेश राय को महज 504 वोटों के अंतर से हराया था. मोहम्मद नेमातुल्लाह को 61,690 वोट मिले थे, जबकि राम प्रवेश राय के पक्ष में 61,186 वोट आए थे.
2010 में बीजेपी को मिली जीत
अगर बात 2010 के विधानसभा चुनाव की करें तो उस चुनाव में यह सीट बीजेपी के खाते में आई थी. बीजेपी के उम्मीदवार राम प्रवेश राय ने यहां से जीत हासिल की थी. 2010 के चुनाव में राम प्रवेश राय ने राजद के उम्मीदवार मोहम्मद नेमातुल्लाह को 10,414 वोटों से मात दी थी. राम प्रवेश राय को 45,234 वोट मिले थे, जबकि मोहम्मद नेमातुल्लाह के पक्ष में 34,820 वोट आए थे.
यह भी पढ़ें: बिहार: गिरिराज ने कांग्रेस पर 'जिन्ना समर्थक' को टिकट देने का लगाया आरोप
बरौली विधानसभा क्षेत्र में 2,55,874 मतदाता
बरौली विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की जनसंख्या की बात करें तो 2015 के चुनाव के अनुसार, इस क्षेत्र में कुल 2,55,874 मतदाता हैं. इनमें से 1,35,647 पुरुष मतदाता और 1,20,223 महिला वोटर्स हैं. पिछली बार यहां 5 नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें 59.6 फीसदी वोट पड़े थे.
Source : News Nation Bureau