Bihar Election: चिराग पासवान का नीतीश पर निशाना, बोले- ‘साहब’ ने सिर्फ इसके चक्कर में बिहारियों को किए बर्बाद

Bihar Assembly Election 2020: लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पिछले पांच साल में किए गए कार्यों का ब्योरा मांगते हुए आरोप लगाया कि सिर्फ़ कुर्सी के खेल में पिछले 5 साल ‘साहब’ ने बिहारियों के बर्बाद किए.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
chirag paswan

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Bihar Assembly Election 2020: लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पिछले पांच साल में किए गए कार्यों का ब्योरा मांगते हुए आरोप लगाया कि सिर्फ़ कुर्सी के खेल में पिछले 5 साल ‘साहब’ ने बिहारियों के बर्बाद किए. चिराग ने सोमवार को अपने ट्वीट में कहा कि नीतीश कुमार के पिछले 5 साल के कार्यकाल को देखकर आने वाले 5 साल की कल्पना की जा सकती है. अगर बिहार को इस बेबसी से निकलना है, तो ज़रूरत है कड़े कदम उठाने की.

चिराग पासवान ने कहा कि जद (यू) को दिया गया एक भी वोट, कल बिहार को बर्बाद कर देगा. #असम्भवनीतीश. लोजपा अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में लोगों से कहा कि कोई भी विधायक, मंत्री या खुद नीतीश कुमार वोट मांगने आएं तो उनसे पूछिए कि पिछले 5 साल में क्या किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी से पूछिए कि सात निश्चय में कौन-कौन से वादे पूरे किए गए.

मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल के कार्यकाल पर कुछ नहीं बोलना एक फ़रेब है और बिहार की जनता को जानबूझ के पिछले 5 साल के कार्यों के बारे में नहीं बताया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ़ कुर्सी के खेल में पिछले 5 साल साहब ने बिहारियों के बर्बाद किए. चिराग ने अपने ट्वीट में कहा कि पिछले 5 साल में बिहार में अफ़सरों का राज रहा है और सात निश्चय में से कोई भी निश्चय पूरा नहीं हुआ.

नीतीश कुमार से पिछले 5 साल में हुए कार्यों का ब्योरा मांगते हुए लोजपा नेता ने कहा कि आप सभी के स्नेह, आशीर्वाद और साथ से बिहार में जद (यू) से ज़्यादा सीटें लोजपा जीतेगी और #बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के संकल्प के साथ नया बिहार और युवा बिहार बनाएगी. इससे एक दिन पहले चिराग ने अपने ट्वीट में कहा था कि नीतीश कुमार जी को भाजपा के साथियों का धन्यवाद करना चाहिए कि वे मुख्यमंत्री के खिलाफ इतना आक्रोश होने के बावजूद गठबंधन धर्म निभा रहे हैं और हर दिन नीतीश कुमार जी को प्रमाणपत्र देते हैं कि वे चिराग के साथ नहीं हैं.

Source : Bhasha

Bihar News Chirag Paswan CM Nitish Kumar JDU LJP President Bihar Assembly Elections 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment