बिहार की 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इनमें से एक सीट रामनगर भी है जो कि पश्चिम चंपारण जिले में स्थित है. ये सीट वाल्मीकिनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंदर आती है. यहां पहली बार 1962 में चुनाव हुए थे जिसमें स्वतंत्र पार्टी के नारायण विक्रम सिंह ने जीत हासिल की थी. इसके बाद 1967 में हुए चुनाव में कांग्रस ने यहां जीत दर्ज की औक फिर 1969 में कांग्रेस की ही टिकट पर नारयण विक्रम सिंह दोबारा यहां से चुनाव जीते. इसके बाद कई सालों तक कांग्रेस पार्टी ने ही इस सीट पर जीत हासिल की.
1972 में हुए चुनावों में नारायण विक्रम सिंह ने कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर जीत हासिल की. 1977 में हुए चुानव में कांग्रेस के अर्जुन विक्रम सिंह इस सीट पर जीते. 1990 में बीजेपी को इस सीट पर पहली बार जीत हासिल हुई और चंद्र मोहन राय चुनाव जीते. हालांकि 1995 में इस सीट पर जनता दल ने जीत दर्ज की लेकिन इसके बाद लगातार ये सीट बीजेपी के खाते में जा रही है.
साल 2015 के नतीजे
साल 2015 में इस सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी की भागीरथी देवी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस की पूर्णमासी को 17 हजार 988 वोटों से मात दी थी. भागीरथी देवी को इश सीट रक 82 हजार 166 वोट मिले थे. वहीं पूर्ण मासी को 64 हजार 178 और एनसीपी के सुबोध को 9 हजार 488 वोट मिले थे.
Source : News Nation Bureau