Bihar Assembly Elections 2020 : Dehri Vidhan Sabha Constituency - बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग खत्म हो चुकी है. राज्य के मतदाताओं ने उम्मीदवारों की किस्मत को ईवीएम में कैद कर दिया है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कुल 3 चरणों में वोटिंग की गई. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को था, दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को वोट डाले गए थे जबकि तीसरे और आखिरी चरण के लिए 7 नवंबर को वोट डाले गए. बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. बिहार के रोहतास जिले में आने वाले डेहरी विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी तापमान काफी बढ़ा रहा.
बिहार विधानसभा चुनाव के अखाड़े में एक तरफ जदयू-बीजेपी गठबंधन है तो दूसरी ओर विपक्षी दलों का महागठबंधन है. बता दें कि डेहरी विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक BJP के सत्यनारायण यादव हैं. सत्यनारायण ने डेहरी विधानसभा सीट पर साल 2019 में हुए उप-चुनाव में जीत हासिल की थी. डेहरी विधानसभा के इतिहास में बीजेपी ने पहली बार इस सीट पर जीत हासिल की थी.
2015 विधानसभा चुनाव में RJD के मोहम्मद इलियास हुसैन ने जीता था चुनाव
डेहरी विधानसभा क्षेत्र काराकाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. साल 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में डेहरी विधानसभा सीट पर RJD के मोहम्मद इलियास हुसैन ने चुनाव जीता था. मोहम्मद इलियास हुसैन ने RLSP के जीतेंद्र कुमार को 3,898 वोटों से हराकर चुनाव जीता था. मोहम्मद इलियास हुसैन को 49,402 वोट मिले थे तो जीतेंद्र कुमार को 45,504 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, तीसरे स्थान पर राष्ट्र सेवा दल के प्रदीप कुमार जोशी रहे थे, जिन्हें 29,541 वोट मिले थे.
53.6 फीसदी वोटरों ने ही डाला था वोट
2015 के विधानसभा चुनाव की सूची के अनुसार, डेहरी विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,71,965 वोटर्स हैं. जिनमें 1,47,170 पुरुष और 1,24,790 महिला वोटर्स शामिल हैं. बीते चुनाव में कुल 2,71,965 में से केवल 1,45,655 वोटरों ने ही मतदान किया था. 2015 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 53.6 फीसदी वोटिंग हुई थी.
2010 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति रश्मि ने जीता था चुनाव
साल 2010 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति रश्मि ने डेहरी विधानसभा सीट पर चुनाव जीता था. ज्योति रश्मि ने RJD के मोहम्मद इलियास हुसैन को 9,815 वोटों से हरा दिया था. साल 2010 के विधानसभा चुनाव में डेहरी विधानसभा सीट पर तीसरे स्थान पर BJP के अवधेश नारायण सिंह थे. उन्हें 27,508 वोट मिले थे.
Source : News Nation Bureau