Bihar Assembly Elections 2020: काराकाट विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर तय

2015 के विधानसभा चुनाव की सूची के अनुसार, काराकाट विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,93,420 वोटर्स हैं. जिनमें 1,58,073 पुरुष और 1,35,337 महिला वोटर्स शामिल हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
karakat

काराकाट विधानसभा सीट( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

Bihar Assembly Elections 2020 : Karakat Vidhan Sabha Constituency - बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग खत्म हो चुकी है. राज्य के मतदाताओं ने उम्मीदवारों की किस्मत को ईवीएम में कैद कर दिया है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कुल 3 चरणों में वोटिंग की गई. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को था, दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को वोट डाले गए थे जबकि तीसरे और आखिरी चरण के लिए 7 नवंबर को वोट डाले गए. बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. बिहार के रोहतास जिले में आने वाले काराकाट विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी तापमान काफी बढ़ा रहा.

बिहार विधानसभा चुनाव के अखाड़े में एक तरफ जदयू-बीजेपी गठबंधन है तो दूसरी ओर विपक्षी दलों का महागठबंधन है. बता दें कि काराकाट विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक RJD के संजय यादव हैं. संजय यादव ने काराकाट विधानसभा सीट पर साल 2015 में हुए उप-चुनाव में जीत हासिल की थी.

2015 विधानसभा चुनाव में RJD के संजय यादव ने जीता था चुनाव
काराकाट विधानसभा सीट काराकाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. साल 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में काराकाट विधानसभा सीट पर RJD के संजय यादव ने चुनाव जीता था. संजय यादव ने BJP के राजेश्वर राज को 12,119 वोटों से हराकर चुनाव जीता था. संजय यादव को 59,720 वोट मिले थे तो राजेश्वर राज को 47,601 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, तीसरे स्थान पर CPI ML के अरुण सिंह रहे थे, जिन्हें 23,534 वोट मिले थे.

52.2 फीसदी वोटरों ने ही डाला था वोट
2015 के विधानसभा चुनाव की सूची के अनुसार, काराकाट विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,93,420 वोटर्स हैं. जिनमें 1,58,073 पुरुष और 1,35,337 महिला वोटर्स शामिल हैं. बीते चुनाव में कुल 2,93,420 में से केवल 1,53,150 वोटरों ने ही मतदान किया था. 2015 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 52.2 फीसदी वोटिंग हुई थी.

2010 विधानसभा चुनाव में JDU के राजेश्वर राज ने जीता था चुनाव
साल 2010 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में JDU के राजेश्वर राज ने काराकाट विधानसभा सीट पर चुनाव जीता था. राजेश्वर ने RJD के मुन्ना राय को 11,415 वोटों से हरा दिया था. साल 2010 के विधानसभा चुनाव में काराकाट विधानसभा सीट पर तीसरे स्थान पर CPI ML के अरुण सिंह रहे थे. उन्हें 23,179 वोट मिले थे.

Source : News Nation Bureau

Bihar BJP congress RJD JDU bihar-assembly-election Karakat Vidhan Sabha Seat Bihar Assembly Elections Bhojpur भोजपुर Bihar Elections 2020 Bihar Assembly Elections 2020 bihar assembly election 2020 Bihar Assembly Polls Karakat
Advertisment
Advertisment
Advertisment