Bihar Assembly Elections 2020 : Rajpur Vidhan Sabha Constituency - बिहार में जैसे-जैसे चुनाव करीब आता जा रहा है, राज्य में राजनीतिक पारा लगातार तेजी से बढ़ रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर या नवंबर में किए जा सकते हैं. कोरोना वायरस के बावजूद बिहार के नेता-मंत्री सड़कों पर उतरकर अपना-अपना प्रचार कर रहे हैं. राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीति के तहत तैयारियां शुरू कर दी हैं. बिहार के बक्सर जिले में आने वाले राजपुर विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी तापमान चढ़ गया है. बिहार विधानसभा चुनाव के अखाड़े में एक तरफ जदयू-बीजेपी गठबंधन होगा तो दूसरी ओर विपक्षी दलों का महागठबंधन होगा. बता दें कि राजपुर विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक JDU के संतोष कुमार निराला हैं.
2015 विधानसभा चुनाव में JDU के संतोष कुमार निराला ने जीता था चुनाव
राजपुर विधानसभा क्षेत्र बक्सर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस विधानसभा सीट का गठन 1977 में हुआ था. साल 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में राजपुर विधानसभा सीट पर JDU के संतोष कुमार निराला ने चुनाव जीता था. संतोष ने भारतीय जनता पार्टी के बिश्वनाथ राम को 32,788 वोटों से हराकर चुनाव जीता था. संतोष कुमार निराला को 84,184 वोट मिले थे तो बिश्वनाथ राम को 51,396 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के लालजी राम रहे थे, जिन्हें 17,031 वोट मिले थे.
58.0 फीसदी वोटरों ने ही डाला था वोट
2015 के विधानसभा चुनाव की सूची के अनुसार, राजपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,02,642 वोटर्स हैं. जिनमें 1,59,925 पुरुष और 1,42,716 महिला वोटर्स शामिल हैं. बीते चुनाव में कुल 3,02,642 में से केवल 1,75,536 वोटरों ने ही मतदान किया था. 2015 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 58.0 फीसदी वोटिंग हुई थी.
2010 विधानसभा चुनाव में भी JDU के संतोष कुमार निराला ही जीते थे चुनाव
साल 2010 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में JDU के संतोष कुमार निराला ही राजपुर विधानसभा सीट पर चुनाव जीते थे. संतोष कुमार निराला ने लोक जन शक्ति पार्टी के छेदी लाल राम को 15,239 वोटों से हरा दिया था. साल 2010 के विधानसभा चुनाव में राजपुर विधानसभा सीट पर तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के पंकज कुमार रहे थे. उन्हें 18,389 वोट मिले थे.
Source : News Nation Bureau