चिराग ने डेढ़ दर्जन सीटों पर JDU को पहुंचाया नुकसान, नीतीश को दिया झटका

लोक जनशक्ति पार्टी ने इस बार एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ा था. एलजेपी ने जेडीयू के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतारे थे. 

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Nitish Kumar vs Chirag Paswan

चिराग पासवान ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार विधान सभा चुनाव के नतीजों में भारी उलटफेर देखने को मिला है. भले ही बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है लेकिन जेडीयू को उसकी पुरानी सहयोगी एलजेपी ने करारा झटका दिया है. बीजेपी ने इस बार जेडीयू से ज्यादा सीटें जीती हैं. जेडीयू को रोकने में चिराग पासवान ने अहम भूमिका निभाई. चुनाव में भले ही एलजेपी एक ही सीट जीत पाई हो लेकिन उसने जेडीयू को करारा झटका दिया है. अगर इन सीटों पर लोजपा अपने प्रत्याशी जदयू के सामने न उतारती तो नतीजे कुछ और भी हो सकते थे.  

यह भी पढ़ेंः हमारा लक्ष्य बीजेपी को बिहार में मजबूत करना था- चिराग पासवान

लोजपा इस बार एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ी थी. उसने बीजेपी को छोड़ सभी दलों के सामने अपने प्रत्याशी उतारे थे. लोजपा ने करीब डेढ़ दर्जन से अधिक सीटों पर जेडीयू को नुकसान पहुंचाया था. इतना ही नहीं लोजपा ने सिर्फ जेडीयू को ही नहीं बल्कि चार सीटों पर वीआईपी और एक सीट पर हम पार्टी को भी नुकसान पहुंचाया है. 

कई सीटों पर बिगाड़ा खेल 
एकमा विधानसभा सीट पर जदयू उम्मीदवार सीता देवी को राजद के श्रीकांत यादव से करीब 14 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा. इसी सीट पर एलजेपी उम्मीदवार कामेश्वर सिंह मुन्ना को करीब 30 हजार वोट मिले हैं. यदि लोजपा का प्रत्याशी यहां पर नहीं होता तो जदयू को जीत मिल सकती थी. 

यह भी पढ़ेंः 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रचेंगे नीतीश कुमार

इसी तरह सिमरी बख्तियारपुर से वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को करीब दो हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा. यहां पर लोजपा उम्मीदवार को तकरीबन सात हजार मत मिले हैं. इसके अलावा सुगौली में लोजपा को 24 हजार वोट मिले और वहां वीआईपी की 3447 वोटों से हार हुई.

दिनारा से लोजपा उम्मीदवार राजेंद्र सिंह दूसरे स्थान पर रहे और राजद को जीत मिली. यहां जदयू तीसरे नंबर पर चला गया. इसी तरह कई ऐसी सीटें हैं, जहां पर लोजपा के कारण जदयू को हार का सामना करना पड़ा. इसी तरह मधुबनी और ब्रह्मपुर से लोजपा उम्मीदवार को मिले वोट से वीआईपी की हार हुई हैं. सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर भी चिराग की पार्टी ने जदयू को तगड़ा नुकसान पहुंचाया और यहां से RJD उम्‍मीदवार जीतने में सफल रहे.

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar Chirag Paswan Chirag Paswan attacks on Nitish Kumar bihar election result 2020 बिहार चुनाव परिणाम बिहार चुनाव रिजल्ट
Advertisment
Advertisment
Advertisment