Advertisment

Bihar Election 2020: जानें परबत्ता सीट से चुनाव लड़ने वाले संजीव कुमार सिंह के बारें में

बिहार विधानसभा चुनाव के लिये मंगलवार को मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो गई. बिहार चुनाव के लिये मतगणना 38 जिलों के 55 मतगणना केंद्रों पर हो रही है. इस चुनाव के परिणाम राज्य में नीतीश कुमार सरकार का भविष्य तय करेंगे.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Bihar assembly Election 2020

Bihar assembly Election 2020 ( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

 बिहार विधानसभा चुनाव के लिये मंगलवार को मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो गई. बिहार चुनाव के लिये मतगणना 38 जिलों के 55 मतगणना केंद्रों पर हो रही है. इस चुनाव के परिणाम राज्य में नीतीश कुमार सरकार का भविष्य तय करेंगे. नीतीश कुमार पिछले 15 वर्ष से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. बिहार चुनाव के लिये अधिकतर एक्जिट पोल में राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पांच दलों के महागठबंधन को जीत हासिल होने का पूर्वानुमान व्यक्ति किया गया है.

और पढ़ें: बिहार में अगर महागठबंधन जीता तो एक ही परिवार से बनेगा तीसरा मुख्यमंत्री

परबत्ता विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से इस बार की चुनावी मुकाबला आरजेडी के दिगंबर चौरसिया और जेडीयू के डॉ संजीव कुमार सिंह के बीच है। इसके अलावा इस सीट से लोजपा के आदित्य कुमार और  रालोसपा के आनंद कुमार कुशवाहा भी मैदान में हैं. वर्तमान में इस सीट से विधायक जेडीयू के रामानंद प्रसाद सिंह हैं. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में रामानंद प्रसाद सिंह ने बीजपी के रामानुज चौधरी को को मात दिया था.

डॉ संजीव कुमार सिंह के बारे में-

शैक्षिक योग्यता- डॉक्टर की उपाधि

प्रोफेशनल व्यवसाय- Business (Medical Diagnostic Center)

आपराधिक मामले- 9

देनदारियां- 19,000,000

चल संपत्ति- 40,000,000

अचल संपत्ति-  159,000,000

संपत्ति- 199,000,000

कुल आय- 5,140,000

Source : News Nation Bureau

Bihar JDU एमपी-उपचुनाव-2020 बिहार जेडीयू Bihar Assembly Elections 2020 BiharElection Parbatta sanjeev Kumar Singh परबत्ता सीट संजीव कुमार सिंह
Advertisment
Advertisment
Advertisment