Rajasthan Assembly Election 2023 : देश के पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिरोजम चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीन राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने राजस्थान चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया काे नाम गायब हैं.
यह भी पढ़ें : Assembly Elections : भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
राजस्थान विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही भाजपा ने राजस्थान की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 41 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. मध्य प्रदेश के फॉर्मूले पर ही राजस्थान में भी टिकट बांटे गए हैं. पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए 7 सांसदों को टिकट दिया है. राज्यवर्धन राठौड़, दीया कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा, नरेंद्र कुमार, भगीरथ चौधरी, बाबा बालकनाथ, देवजी पटेल ये वो सांसद हैं, जिन्हें राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा गया है.
यह भी पढ़ें : MP Election: CM शिवराज सिंह ने पूछा- कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट कहां है?
सांसद नरेंद्र कुमार को मंडावा, सांसद राज्यवर्धन राठोड़ को झोटवाडा से, सांसद दिया कुमारी को विद्याधर नगर से, सांसद बाला बालकनाथ को तिजारा से, सांसद किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर, सांसद भागीरथ चौधरी को किशनगढ़, सांसद देवजी पटेल को सांचोर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. साथ ही भाजपा ने कई दिग्गज विधायकों को किनारा दिखाते हुए उन्हें टिकट नहीं दिया है.
Source : News Nation Bureau