छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव की बिसात बिछ चुकी है. प्रथम चरण का चुनाव 12 नवंबर को है और सभी दलों के उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में वोटरों को लुभाने में जुट गए हैं. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 18 सीटों में कोंटा सीट को छोड़कर 17 पर बीजेपीऔर कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होगा. ज्यादातर सीटों पर पुराने प्रद्विद्वंदियों के बीच भिड़ंत होगी, जबकि खुज्जी और कांकेर में दोनों ही दलों ने नए उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. आइए देखें किस सीट पर क्या है समीकरण...
कोंडागांव : कांग्रेस ने वर्तमान विधायक मोहन मरकाम और बीजेपी ने पराजित प्रत्याशी लता उसेंडी को टिकट दिया है. दोनों दूसरी बार आमने-सामने होंगे.
2013 में नतीजे :
मोहन मरकाम- 54290 कांग्रेस. लता उसेंडी- 49155 बीजेपी . कुल वोट पड़े 125565 (84.78%). हार-जीत का अंतर 5135 वोटों का रहा. इस बार कुल वोटर : 164637, पुरुष- 80699, महिला- 83933
मोहला मानपुर : बीजेपीने नई उम्मीदवार कंचनमाला भूआर्य को टिकट दिया है वहीं कांग्रेस ने वर्तमान विधायक तेजकुंवर गोवर्धन नेताम का टिकट काटकर इंदरशाह मंडावी को मौका दिया है.
2013 में नतीजे: तेजकुंवर नेताम (कांग्रेस)- 42648.भोजेश मंडावी (बीजेपी )- 41692. कुल वोट पड़े 115934 (80.55%). हार-जीत का अंतर 956 वोट. इस बार कुल वोटर: 155791, पुरुष-76995, महिला- 78792.
नारायणपुर : बीजेपी ने वर्तमान विधायक केदार कश्यप और कांग्रेस ने हारे हुए चंदन कश्यप को टिकट दिया है. दोनों लगातार दूसरी बार आमने-सामने होंगे.
2013 में नतीजे : केदार कश्यप- 54874 बीजेपी . चंदन कश्यप- 42074 कांग्रेस. कुल वोट पड़े 112491 (70.26% वोटिंग).हार-जीत का अंतर 12800 वोटों का रहा. इस बार कुल वोटर : 175524, पुरुष- 85211, महिला- 90311
राजनांदगांव: मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बीजेपीसे फिर से चुनाव मैदान में हैं, जबकि अटलजी की भतीजी करूणा शुक्ला कांग्रेस से मैदान में हैं. दोनों पहली बार आमने-सामने होंगे.
2013 के नतीजेः डॉ. रमन सिंह (बीजेपी )- 86797. अल्का मुदलियार (कांग्रेस)- 50931.कुल वोट पड़े 148502 (82.43% वोटिंग). हार-जीत का अंतर 35866 .यह सीट पिछले दो चुनाव से लगातार बीजेपीके पास है. इस बार कुल वोटर : 197234, पुरुष- 97485, महिला- 99743.
कांकेर :बीजेपी और कांग्रेस ने नए उम्मीदवारों को टिकट दिया है. कांग्रेस ने वर्तमान विधायक शंकर ध्रुवा का टिकट काटा है. दोनों पहली बार आमने-सामने होंगे.
2013 में नतीजे : शंकर ध्रुवा- 50586 कांग्रेस. संजय कोडोपी- 45961 बीजेपी . कुल वोट पड़े 126502 (79.12% ).हार-जीत का अंतर 4625 वोटों का रहा. इस बार कुल वोटर : 170316, पुरुष- 82650, महिला- 87664
केशकाल : कांग्रेस ने वर्तमान विधायक संतराम नेताम और बीजेपीने नए उम्मीदवार हरिशंकर नेताम को टिकट दिया है. दोनों उम्मीदवार पहली बार आमने-सामने होंगे.
2013 में नतीजे : संतराम नेताम- 53867 कांग्रेस. सेवकराम नेताम- 45178 बीजेपी . कुल वोट पड़े 141797 (83.47% वोटिंग).हार-जीत का अंतर 8689 वोटों का रहा.
इस बार कुल वोटर : 186247, पुरुष- 91393, महिला- 94853
खैरागढ़: कांग्रेस ने वर्तमान विधायक गिरवर जंघेल को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपीने पराजित कोमल जंघेल को टिकट दिया है. दोनों दूसरी बार आमने-सामने होंगे.
यह भी पढे़ं : पहले चरण में नरेंद्र मोदी की सिर्फ एक सभा, कांग्रेस बोली खत्म हो गया मोदी मैजिक
2013 में नतीजे: गिरवर जंघेल (कांग्रेस) - 70,133. कोमल जंघेल (बीजेपी )- 67,943. कुल वोट पड़े: 1,52,219, (84.40% वोटिंग). हार-जीत का अंतर 2190. इस बार कुल वोटर: 1,00,563: पुरुष- 1,01,008, महिला- 1,00,563.
खुज्जी: बीजेपी और कांग्रेस से नए उम्मीदवारों को मौका दिया है. कांग्रेस ने वर्तमान विधायक भोलाराम साहू का टिकट काटा है, जबकि बीजेपीने भी अपने प्रत्याशी को बदल दिया है.
2013 में नतीजे: भोलाराम साहू (कांग्रेस): 51873. जिंदर भाटिया (बीजेपी ): 43179.कुल वोट पड़े 138060 (85.02% वोटिंग).हार-जीत का अंतर 8694 वोट. इस बार कुल वोटर: 178863, पुरुष- 88720, महिला- 90142.
दंतेवाड़ा : कांग्रेस ने वर्तमान विधायक और महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा और बीजेपी ने हारे हुए उम्मीदवार भीमाराम मंडावी को टिकट दिया है. दोनों दूसरी बार आमने-सामने होंगे.
2013 में नतीजे : देवती कर्मा- 41417 कांग्रेस. भीमा राम मंडावी- 35430 बीजेपी. कुल वोट पड़े 108350 (62.03% वोटिंग). हार-जीत का अंतर 5987 वोट. इस बार कुल वोटर: 187343, पुरुष- 89452, महिला- 97891
डोंगरगढ़: बीजेपी ने विधायक सरोजनी बंजारे और कांग्रेस ने नए उम्मीदवार भुनेश्वर बघेल को टिकट दिया है. दोनों प्रत्याशी पहली बार आमने-सामने होंगे.
2013 में नतीजे: सरोजनी बंजारे (बीजेपी )- 67158. डॉ. थानेश्वर पाटिला (कांग्रेस)- 62474. कुल वोट पड़े: 146578 (82.57% ). हार-जीत का अंतर 4684.यह सीट दो चुनावों से बीजेपीके पास है. इस बार कुल वोटर: 194338: पुरुष- 97632, महिला: 96701.
सबसे बड़ा मुद्दा: राम मंदिर की सुनवाई पर संग्राम, देखें वीडियो
डोंगरगांव: कांग्रेस ने वर्तमान विधायक दलेश्वर साहू को मैदान में उतारा है वहीं बीजेपी ने पूर्व सांसद व वर्तमान में महापौर मधुसूदन यादव को टिकट दिया है. दोनों पहली बार आमने-सामने होंगे.
2013 में नतीजेः दलेश्वर साहू (कांग्रेस)- 67755. दिनेश गांधी (बीजेपी )- 66057 .कुल वोट पड़े 144907 (85.25% वोटिंग).हार-जीत का अंतर 1698 वोट. इस बार कुल वोटर:188588: पुरुष- 94631, महिला- 93953
जगदलपुर : कांग्रेस ने रेखचंद जैन और बीजेपी ने वर्तमान विधायक संतोष बाफना को टिकट दिया है. इससे पहले 2008 में दोनों का सामना हो चुका है.
2013 में नतीजेः संतोष बाफना- 64803 बीजेपी. शामू कश्यप- 48145 कांग्रेस. कुल वोट पड़े 129948 (73.61% वोटिंग) .हार-जीत का अंतर 16658 वोट. इस बार कुल वोटर : 184278, पुरुष- 89385, महिला- 94872- महिला
भानुप्रतापपुरः बीजेपी ने पूर्व में विधायक रहे देवलाल दुग्गा को टिकट दिया है वहीं कांग्रेस ने वर्तमान विधायक मनोज मंडावी पर दांव लगाया है. बीजेपीदोनों प्रत्याशी पहली बार आमने-सामने होंगे.
2013 में नतीजे : मनोज मंडावी- 64837 कांग्रेस. सतीश लाटिया- 49941 बीजेपी . कुल वोट पड़े 141001 (79.25% ).हार-जीत का अंतर 14896 वोटों का रहा.
इस बार कुल वोटर : पुरुष- 92857, महिला- 97711
बस्तर : बीजेपी ने पराजित उम्मीदवार सुभाऊ कश्यप को टिकट दिया है तो कांग्रेस ने वर्तमान विधायक लखेश्वर बघेल को मैदान में उतारा है. दोनों दूसरी बार आमने-सामने होंगे.
2013 में नतीजे : लखेश्वर बघेल- 57942 कांग्रेस. सुभाऊ कश्यप- 38774 बीजेपी .कुल वोट पड़े 114535 (84.29% वोटिंग). हार-जीत का अंतर 19168 वोटों का रहा. इस बार कुल वोटर : 153552, पुरुष- 75121, महिला- 78429
चित्रकोट : बीजेपीने 2003 में विधायक रह चुके लच्छूराम और कांग्रेस ने वर्तमान विधायक दीपक बैज को मैदान में उतारा है. दोनों पहली बार आमने-सामने होंगे.
2013 में नतीजेः दीपक बैज- 50303 कांग्रेस. बैदूराम कश्यप- 37974 बीजेपी. कुल वोट पड़े 119311 (79.11% वोटिंग).हार-जीत का अंतर 12329 वोट. इस बार कुल वोटर : 165303, पुरुष- 78150, महिला- 87152- महिला
बीजापुर :बीजेपी ने वर्तमान विधायक महेश गागड़ा और कांग्रेस ने पराजित उम्मीदवार विक्रम मंडावी को टिकट दिया है. दोनों दूसरी बार आमने-सामने होंगे.
2013 में नतीजे : महेश गागड़ा- 29578 बीजेपी. विक्रम मंडावी- 20091 कांग्रेस.कुल वोट पड़े 70730 (45.01% वोटिंग).हार-जीत का अंतर 9487 वोटों का रहा..इस बार कुल वोटर : 160704, पुरुष- 77634, महिला- 83418
कोंटा : कांग्रेस ने वर्तमान विधायक कवासी लखमा और बीजेपीने धनीराम बारसे को उम्मीदवार बनाया है. दोनों दूसरी बार आमने-सामने होंगे.
अंतागढ़ः बीजेपी ने उप चुनाव में जीते विधायक भोजराज नाग के बदले सांसद विक्रम उसेंडी और कांग्रेस ने नए उम्मीदवार अनूप नाग को टिकट दिया है. दोनों पहली बार आमने-सामने होंगे.
2013 में नतीजे : भोजराज नाग बीजेपी - 63616. नोटा- 13506. कुल वोट पड़े 101783 (77.34% ).यह सीट लगातार दो बार से सत्तारूढ़ बीजेपीके पास है.
इस बार कुल वोटर : 159129, पुरुष- 80809, महिला- 78311.
Source : News Nation Bureau