Advertisment

UP चुनाव: BJP ने किया 105 उम्मीदवारों का ऐलान, गोरखपुर से लड़ेंगे CM योगी

बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में करीब 170 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की थी. दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय हुआ था कि सिर्फ 10 फीसदी सिटिंग विधायकों का ही टिकट कटेगा.

author-image
Keshav Kumar
एडिट
New Update
CM Yogi

योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

देश के सबसे राजनीतिक राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. बीजेपी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने पहले चरण की 58 सीटों में से 57 सीटों पर और दूसरे चरण की 55 सीटों में से 48 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथु सीट से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी के 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 60 फीसदी से ज्यादा नाम ओबीसी और एससी समाज के नेताओं का है. इनमें 10 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. बीजेपी ने सामान्य सीटों पर भी दलित उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में करीब 170 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की थी. दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय हुआ था कि सिर्फ 10 फीसदी सिटिंग विधायकों का ही टिकट कटेगा. योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान, धर्म सिंह सैनी और उनके समर्थक विधायकों के बीजेपी छोड़ने के बाद पार्टी ने और सख्त निर्णय लिया है. बीजेपी की पहली लिस्ट के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से तो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या सिराथु सीट से चुनाव लड़ेंगे. मथुरा से मंत्री श्रीकांत शर्मा, नोएडा से पंकज सिंह, हस्तीनापुर से दिनेश खटीक, मेरठ से कमल दत्त शर्मा, मेरठ साउथ से सोमेंद्र तोमर, हापुड़ से विजय पाल और गढ़ सीट हरेंद्र चौधरी चुनाव लड़ेंगे.

21 विधायकों का टिकट कटा, 20 फीसदी नए चेहरे

बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि पहले और दूसरे चरण के लिए जारी प्रत्याशियों की सूची में 21 प्रत्याशी पहली बार चुनाव लड़ेंगे. यानी लगभग 20 फीसदी नए चेहरे इस लिस्ट में शामिल किए गए. इस लिस्ट के विधानसभा सीटों में 83 पर बीजेपी विधायक थे. इसका मतलब यह भी है कि 21 विधायकों का टिकट काटा गया है. वहीं 62 विधायकों को दोबारा लड़ाया जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए कई दौर की बैठकें की थी.

चुनाव कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. राज्य में 10, 14, 20, 23 और 27 फऱवरी को और मार्च में 3 और 7 तारीख को वोट डाले जाएंगे. देश के बाकी चार चुनावी राज्यों के साथ ही मतगणना 10 मार्च को होगी. चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनज़र यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 15 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक रैलियों और रोड शो की अनुमति नहीं दी है. शनिवार को ही इस फैसले पर फिर से विचार करने के लिए आयोग अहम बैठक कर रही है.

HIGHLIGHTS

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे
  • UP की 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा
  • 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 60 फीसदी से ज्यादा ओबीसी और एससी नेता
उप-चुनाव-2022 Yogi Adityanath BJP योगी आदित्यनाथ uttar-pradesh-assembly-election-2022 assembly-elections-2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment