Advertisment

'छल-कपट' पर है BJP-JJP गठबंधन की बुनियाद, हरियाणा का भला नहीं होगा: कांग्रेस

कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि जिस गठबंधन सरकार की बुनियाद 'छल-कपट' पर रखी गयी हो, उससे राज्य का भला नहीं हो सकता.

author-image
Ravindra Singh
New Update
Randeep Surjewala

रणदीप सुरजेवाला( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

कांग्रेस ने हरियाणा में सरकार के गठन के लिए भाजपा और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के हाथ मिलाने को लेकर शनिवार को तंज कसते हुए कहा कि जिस गठबंधन सरकार की बुनियाद 'छल-कपट' पर रखी गयी हो, उससे राज्य का भला नहीं हो सकता. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'भोले हरियाणवियों को ‘जाट-गैरजाट’ में बांटकर वोट बटोरने व वोट ले विश्वासघात करने की असलियत है - भाजपा-जजपा सरकार.'

उन्होंने सवाल किया, 'जिस सरकार की नींव ही जनता से किए वादों से धोखे-छल-कपट पर रखी गई हो, वो हरियाणा के लिए भला क्या खाक काम करेगी?" सुरजेवाला ने दावा किया कि भाजपा और जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने "सत्ता के सिक्कों की खनक" में सिद्धांत खो दिए हैं. गौरतलब है कि भाजपा और जजपा ने हरियाणा में मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है. इस सरकार में भाजपा का मुख्यमंत्री और जजपा के कोटे से उप मुख्यमंत्री होगा.

आपको बता दें कि हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने शनिवार को भाजपा को राज्य में नयी सरकार के गठन का न्यौता दिया है, जिसके बाद भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए नामित मनोहर लाल खट्टर ने यह जानकारी दी. शपथ ग्रहण समारोह रविवार को होगा. खट्टर ने बताया कि हरियाणा के राज्य पाल ने हमे रविवार को सरकार गठन का न्यौता दिया है.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

congress Randeep Surjewala BJP JJP alliance Haryana Assembly Election Result
Advertisment
Advertisment
Advertisment