दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और आप के बीच जंग काफी तेज हो गई है. बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को 'आतंकवादी' कहा था. जिसके बाद गुरुवार को आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता संजय सिंह, पंकज गुप्ता और विकास योगी चुनाव आयोग के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने चुनाव आयोग को इसे लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा है.
ये भी पढ़ें- Balmain ब्रांड की जर्सी पहने दिखे महेंद्र सिंह धोनी, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप
चुनाव आयोग के बाहर धरने पर बैठे संजय सिंह, पंकज गुप्ता और विकास योगी अपने हाथों में पोस्टर भी लिए थे. आप नेताओं के हाथों में मौजूद पोस्टर पर लिखा था, ''दिल्ली के बेटे केजरीवाल को आतंकवादी कहने वाले भाजपाईयों पर कार्रवाई करो.'' बताते चलें कि अभी बीते कुछ दिनों में बीजेपी नेताओं की कुछ टिप्पणियों की वजह से पार्टी की खूब फजीहत हुई है. प्रवेश वर्मा के अलावा पार्टी के बड़े नेता अनुराग ठाकुर ने भी एक विवादित बयान दिया था.
Source : News Nation Bureau