कांग्रेस पर बरसे बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह, बोले- राहुल गांधी को Modiphobia हो गया है

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव में नाम वापसी के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने अपने स्‍टार प्रचारकों की फौज उतार दी है. 28 नवंबर को सभी सीटों पर एक साथ वोट डाले जाएंगे. वोटरों को लुभाने के लिए जहां कांग्रेस के दिग्‍गज नेता मध्‍य प्रदेश के रण में उतर चुके हैं वहीं बीजेपी के राष्‍ट्रीय अयध्‍यक्ष अमित शाह आज राज्‍य के तूफानी दौरे पर हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
कांग्रेस पर बरसे बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह, बोले- राहुल गांधी को Modiphobia हो गया है

मध्य प्रदेश चुनावों के चलते बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राज्य में रैली कर रहे हैं.

Advertisment

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव में नाम वापसी के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने अपने स्‍टार प्रचारकों की फौज उतार दी है. 28 नवंबर को सभी सीटों पर एक साथ वोट डाले जाएंगे. वोटरों को लुभाने के लिए जहां कांग्रेस के दिग्‍गज नेता मध्‍य प्रदेश के रण में उतर चुके हैं वहीं बीजेपी के राष्‍ट्रीय अयध्‍यक्ष अमित शाह आज राज्‍य के तूफानी दौरे पर हैं. गुरुवार को बड़वानी, शाजापुर और महकाल की नगरी उज्‍जैन में उनकी सभाएं हैं. बड़वानी में आयोजित अपनी पहली जनसभा में अमित शाह कांग्रेस पर हमलावर रहे.

जानें उन्‍होंने क्‍या कहा...

Source : News Nation Bureau

congress Assembly Election rahul gandhi madhya-pradesh madhya pradesh election Kamalnath amit shah live Badwani BJP President Amit Shah election 2018 Modiphobia
Advertisment
Advertisment
Advertisment