Advertisment

कर्ज में डूबे बंगाल को मुद्दा बनाएगी बीजेपी, टीएमसी को घेरने की तैयारी

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पिछले दस साल के शासनकाल में बंगाल पर कुल 4.75 लाख करोड़ रुपये का कर्ज हो जाने के मुद्दे को बीजेपी (BJP) जनता के बीच ले जाने में जुटी है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Raju Bisht

एक दशक में पश्चिम बंगाल पर कर्ज हो गया दोगुना.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में भारतीय जनता पार्टी ने एक नया मुद्दा खोज निकाला है. यह मुद्दा है लगातार कर्ज में डूबते बंगाल का. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पिछले दस साल के शासनकाल में बंगाल पर कुल 4.75 लाख करोड़ रुपये का कर्ज हो जाने के मुद्दे को बीजेपी (BJP) जनता के बीच ले जाने में जुटी है. बीजेपी बता रही है कि किस तरह से ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के राज में अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है और राज्य कर्ज के जाल में फंसता चला जा रहा है. 

एक दशक में दो गुना हो गया कर्ज
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दार्जिलिंग से लोकसभा सांसद राजू बिष्ट ने आईएएनएस से कहा, जब वर्ष 2011 में पश्चिम बंगाल की सत्ता से लेफ्ट को हटाकर ममता बनर्जी ने बागडोर संभाली तब राज्य पर 1.90 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था, लेकिन ममता बनर्जी सरकार की गलत नीतियों के कारण कर्ज दोगुना से ज्यादा हो गया है. आज दस साल में पश्चिम बंगाल कुल 4.75 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डूब चुका है. बंगाल की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है.

यह भी पढ़ेंः  कांग्रेसी जता रहे हैं प्रियंका गांधी पर ज्यादा भरोसा, प्रचार के लिए मांग बढ़ी

बीजेपी ने 15 लाख करोड़ के एमओयू पर उठाए सवाल
कभी कल-कारखानों के लिए चर्चित रहे पश्चिम बंगाल की हालत आज निवेश के मोर्चे पर कमजोर होने को भी भाजपा ने मुद्दा बनाया है. भाजपा के नेता ममता बनर्जी शासनकाल में विभिन्न उद्योग घरानों के बीच हुए 15 लाख करोड़ के एमओयू पर सवाल उठा रहे हैं. भाजपा सांसद राजू बिष्ट आरोप लगाते हैं कि इनवेस्टर्स समिट के नाम पर बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनता के करोड़ों रुपये उद्योगपतियों की आवगभगत में लुटाए, जनता को बरगलाने के लिए 15 करोड़ के एमओयू पर साइन होने की बातें कहीं गईं, लेकिन फूटी कौड़ी का निवेश नहीं हुआ. 

यह भी पढ़ेंः श्रीलंका भी लगाएगा बुर्के पर प्रतिबंध, इस्लामिक स्कूलों को भी करेगा बंद

चाय बगानों की हालत खस्ता
आज चाय बगानों की हालत खस्ता हो गई है. कई चाय बगान बंद हो गए हैं. सबसे महंगी बिजली बंगाल में होने के कारण भी पूंजीपति यहां उद्योग लगाने से कतराते हैं. भारतीय जनता पार्टी पूरे चुनाव में कर्ज में डूबते बंगाल और 15 लाख करोड़ के एमओयू साइन होने के बावजूद निवेश न होने को बड़ा मुद्दा बनाते हुए जनता के बीच अभियान चलाने में जुटी है. भाजपा का मानना है कि चुनाव में सतही आरोपों की जगह जनता के बीच तथ्यों के साथ जाकर ममता बनर्जी सरकार की घेराबंदी कहीं ज्यादा असरदार है.

HIGHLIGHTS

  • ममता बनर्जी के शासन में कुल 4.75 लाख करोड़ का कर्ज
  • सरकार की गलत नीतियों के कारण कर्ज दोगुना से ज्यादा
  • 15 लाख करोड़ के एमओयू साइन होने के बावजूद निवेश नहीं
BJP West Bengal Mamata Banerjee बीजेपी tmc assembly-elections टीएमसी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव ममता बनर्जी debt कर्ज कर्ज का मकड़जाल Last Decade बीता दशक
Advertisment
Advertisment
Advertisment