Advertisment

Delhi Assembly Election: BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, जानिए कौन-कौन हैं शामिल

पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल और मथुरा से भाजपा की सांसद 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी को भी लोकप्रियता के आधार पर सूची में रखा गया है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Delhi Assembly Election: BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, जानिए कौन-कौन हैं शामिल

पीएम मोदी के साथ सनी देओल( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, जिसमें बॉलीवुड स्टार सनी देओल और पार्टी के लिए सबसे अधिक भीड़ जुटाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हैं. भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के महासचिव (संगठन) बी. एल. संतोष शामिल हैं.

स्टार प्रचारकों में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल हैं, जो बांग्ला भाषा जानती हैं. पार्टी उनकी इस क्षमता का उपयोग कर सकती है. वह अपने अभियान के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में बंगाली समुदाय को आकर्षित करने की कोशिश करेंगी. वहीं संतोष के दक्षिणी मूल के होने का लाभ पार्टी को करोलबाग और मयूर विहार जैसे क्षेत्रों में मिलने की उम्मीद है, जहां दक्षिण भारतीयों की अच्छी-खासी आबादी है.

यह भी पढ़ें-केरल : नागरिकता संशोधन कानून को लेकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री में टकराव बढ़ने के आसार

इसी तरह दिल्ली भाजपा के प्रमुख व भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी और रवि किशन बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले मतदाताओं को लुभाने का प्रयास करेंगे. साथ ही, पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल और मथुरा से भाजपा की सांसद 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी को भी लोकप्रियता के आधार पर सूची में रखा गया है. इसके अलावा, पहाड़ी चेहरों में भाजपा के नए अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और अनुराग ठाकुर मोर्चा संभालेंगे.

यह भी पढ़ें-सरकार के 100 दिन पूरे होने पर CM उद्धव जाएंगे अयोध्या, राहुल को भी दिया न्योता

इस बीच दिल्ली के सभी सात भाजपा सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में व्यापक प्रचार करेंगे. उदाहरण के लिए तेजिंदर बग्गा का हरि नगर विधानसभा क्षेत्र प्रवेश सिंह के लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, इसलिए इस इलाके में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी उनकी भी होगी. हालांकि दिल्ली में भाजपा की राह आसान नहीं है. अभी तक सभी पोल ट्रैकर्स ने भाजपा के आम आदमी पार्टी (आप) से पीछे रहने की भविष्यवाणी की है.

Narendra Modi amit shah Hema Malini BJP star campaigners BJP MP sunny deol delhi assembly election 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment